SSC GD Hindi Mock Test 2023 : SSC GD Practice Set PDF Free Download

SSC GD Exam

SSC GD Hindi Mock Test 2023 :- दोस्तों अगर आप SSC GD Previous year question paper Download की तैयारी कर रहे हैं तो आप यहां हमारे Educational Site पर सभी विषयों का सेट प्रैक्टिस कर सकते हैं और यह सभी SSC GD Previous Year Question Paper 2021 बहुत ही महत्वपूर्ण है।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

SSC GD Previous Year Hindi Question Paper Download जोकि सभी प्रश्न न्यू पैटर्न पर आधारित है। SSC GD Hindi Question Paper New Pattern  तो आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाएं। SSC GD Practice Set PDF Free Download


हिंदी 

SSC GD Hindi Mock Test 2023

1. “ इस विधि में मातृभाषा के माध्यम से किसी स नवीन भाषा को पढ़ाया जाता है।” यह कथन कौन-सी विधि के सन्दर्भ में कहा गया है ?

(A) गठन विधि

(B) प्रत्यक्ष विधि

(C) वेस्ट की विधि

(D) परोक्ष विधि

View Answer
(D) परोक्ष विधि


2. “जिस प्रकार चित्रकार के लिए तूलिका और फलक वांछनीय है, ठीक उसी प्रकार अथवा उससे भी कुछ अधिक अध्यापक के लिए श्यामपट्ट तथा खड़िया के टुकड़े का महत्व है। ये दोनों वस्तुएँ सफल अध्यापक की सतत् संगिनी हैं। ” उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में से किसका है ?

(A) पं. सीताराम चतुर्वेदी

(B) एम.पी. मफात

(C) ई.वी. वेस्ले

(D) रायबर्न

View Answer
(A) पं. सीताराम चतुर्वेदी  


3. कविता शिक्षण की प्रश्नोत्तर प्रणाली को और किस नाम से जाना जाता है ?

(A) व्याख्या प्रणाली

(B) खण्डान्वय प्रणाली

(C) शब्दार्थकथन प्रणाली

(D) व्यास प्रणाली

View Answer
(B) खण्डान्वय प्रणाली


4. ‘आयात’ का विलोम है। 

(A) कायनात

(B) वाहियात

(C) निर्यात

(D) यातायात

View Answer
(C) निर्यात


5. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची है। 

(A) साध्वी

(B) भूमि

(C) चन्द्रा

(D) पार्थिव

View Answer
(B) भूमि


निर्देश – ( प्रश्न 6-9): दिए गए अनुच्छेद में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

अनुच्छेद

आज अनेक भाषाओं में अनेक समाचार पत्र बाजार में उपलब्ध हैं। मनुष्य की ……….(1) विशेषता है उसका …….. (2) होना। रात्रि में वह चैन की नींद सोकर प्रातः काल उठता है तो शीघ्र ही अपने

आस-पास के वातावरण के बारे में जानने का …….. (3) करता है। चाय की ………(4) के साथ देश-विदेश की खबरों को जानने के लिए वह समाचार का सहारा लेता है।


6. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के उपयुक्त शब्द होगा। 

(A) आराम

(B) स्वभावगत

(C) नींद

 (D) व्यक्ति

View Answer
(B) स्वभावगत


7. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा। 

(A) जिजासु

(B) बिक्री

(C) संकेत

(D) संपादक

View Answer
(A) जिजासु


 

WhatsApp Join Click Here 
Telegram Join Click Here

8. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा। 

(A) प्रयास

(B) अनुभव

(C) प्रतीक्षा

(D) खबर

View Answer
(A) प्रयास


9. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा। 

(A) कपड़ों

(B) टुकड़ों

(C) चुस्कियों

(D) बरतन

View Answer
(C) चुस्कियों


निर्देश – (प्रश्न 10-13) :- निम्नांकित प्रत्येक लिए प्रश्न एक-एक वाक्य दिया गया है तथा प्रत्येक वाक्य के नीचे चार-चार शब्द दिए गए हैं। वाक्य के काले भाग को शब्द-शुद्ध व्यक्त करने वाले सही शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से करें।


SSC GD Previous year question paper Download

10. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अनेक उग्रवादियों को मार गिराया।

(A) आघात

(B) प्रतिघात 

(C) प्रहार

(D) आक्रमण

View Answer
(B) प्रतिघात


11. परीक्षा में सफलता के लिए दृढ़ निश्चय करना आवश्यक है।

(A) कमर टूटना

(B) कमर तोड़ना

(C) कमर कसना

(D) कमर सीधी करना

View Answer
(C) कमर कसना


12. सभी को समभाव से देखना महापुरुषों का स्वभाव होता है।

(A) एक आँख न भाना

(B) एक आँख से देखना

(C) आँखें चार होना

(D) आँखें बिछाना

View Answer
(B) एक आँख से देखना


13. मरने की इच्छा से कहीं अधिक प्रबल होती है। 

जीने की इच्छा।

(A) मुमूर्षा

(B) अभिलाषा

(C) बुभुक्षा

(D) जीजीविषा

View Answer
(D) जीजीविषा


14. निम्नलिखित में कौन तद्भव शब्द है ?

(A) चौदह 

(B) अग्नि

(C) वीर

(D) भक्त

View Answer
(A) चौदह


15. निम्नलिखित में कौन देशज शब्द है ?

(A) वचन

(B) व्याकरण

(C) फुनगी

(D) घुड़सवार

View Answer
(C) फुनगी


16. ‘दालरोटी’ में कौन-सा समास है ?

(A) बहुव्रीहि

(B) द्वन्द्व

(C) कर्मधारय

(D) द्विगु

View Answer
(B) द्वन्द्व


17. ‘आविभाव’ का विलोमार्थी शब्द है-

(A) अनाविर्भाव

(B) निर्विभाव

(C) तिरोभाव

(D) अभाव

View Answer
(C) तिरोभाव


18. ‘जो दायर मुकदमे का बचाव करे या काट करे’ के लिए हिन्दी में शब्द है-

(A) याचक

(B) प्रार्थी

(C) वादी

(D) प्रतिवादी

View Answer
(D) प्रतिवादी


19. इनमें कौन-सा शब्द ऊनार्थक है ?

(A) लंगोटी

(B) हनुमान 

(C) दीन

(D) सांगेय

View Answer
(A) लंगोटी


SSC GD Practice Set PDF Free Download

20. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित काव्य-ग्रंथ ‘उर्वशी’ के रचनाकार हैं-

(A) महादेवी वर्मा

(B) सुमित्रानन्दन पंत

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


इन्हे भी जरूर पढ़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *