SSC GD Hindi VVI Question And Answer 2023 || SSC GD Constable Exam VVI Question Hindi

SSC GD Exam

SSC GD Hindi VVI Question And Answer 2023 :- दोस्तों अगर SSC GD की तैयारियां कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका मिला है। आप यहां से सेट प्रैक्टिस ऑनलाइन कर सकते हैं। आपको हर हिंदी सेट में 20 क्वेश्चन रहेंगे, जो कि SSC GD 2023 के लिए बहुत ही Important Question है। तो आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी को पहले से बेहतर बनाएं और परीक्षा को पास करें धन्यवाद। 

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

SSC GD VVI Question Previous Year In Hindi, SSC GD Previous Year Hindi Question Paper 2021, SSC GD Previous Year Hindi Question PDF Download, SSC GD Exam VVI Question Hindi Paper 2023, SSC GD Exam 2023 Hindi Question Paper, SSC GD Constable Exam VVI Question Hindi

नोट :- आपको यहाँ से SSC GD का Online Set Practice या Mock Test सभी विषयों का मिल जाएगा, और VVI प्रश्न का PDF भी उपलबध है, तो आप सभी विषय का मॉक टेस्ट दे सकते हैं, और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। 


SSC GD Hindi VVI Question And Answer 2023

1. ‘प्रत्येक’ शब्द में कौन-सा समास है। 

(A) द्विगु

(B) द्वन्द्व

(C) तत्पुरुष

(D) अव्ययीभाव

View Answer
(D) अव्ययीभाव


2. अग्रणी’ शब्द का सही अर्थ क्या है।

(A) नेतृत्व करने वाला

(B) नियंत्रण करने वाला

(C) भविष्य का विचार करने वाला

(D) अनुशासन पसन्द करने वाला

View Answer
(A) नेतृत्व करने वाला


3. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है।

(A) प्र

(B) परि

(C) परा

(D) प्रति

View Answer
(D) प्रति


4. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘अंक’ शब्द का अनेकार्थक नहीं है।

(A) निशान

(B) गोद

(C) संख्या

(D) अंश

View Answer
(D) अंश


5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द प्रत्यय रहित है।

(A) अध्यापक

(B) गायिका

(C) प्रिया

(D) नैतिक

View Answer
(A) अध्यापक


निर्देश – ( प्रश्न 6-10) : दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

गद्यांश

संसार में संपूर्ण अज्ञान नाम की वस्तु नहीं होती। अज्ञान अक्सर परिस्थितियों के। ………. (1) बदलता रहता है। इसकी कोई एक सर्वमान्य। ………. (2) नहीं हो सकती है पर इतना तो तय है कि जिस समय यह व्यक्ति के। ………. (3) पर हावी होता है, उस समय उसे यही लगता है कि वह  ………. (4) का सबसे बड़ा ज्ञानी है और उसके पास हर एक वस्तु की मान्यता का। ……… (5) है।


6. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान ( 1 ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) अज्ञान

(B) अनुसार

(D) गुना

(C) गणित

View Answer
(B) अनुसार


7. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) छांव

(B) ऊँचाई

(C) परिभाषा

(D) जिंदगी

View Answer
(C) परिभाषा


8. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) बादल

(B) निर्णय

(C) दिमाग

(D) नाक

View Answer
(C) दिमाग


9. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) संसार

(B) निर्णय

(C) पहाड़

(D) कल

View Answer
(A) संसार


SSC GD Previous Year Hindi Question Paper 2021

10. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) शर्त

(B) तर्क

(C) जल

(D) बदलाव

View Answer
(B) तर्क


11. ‘उ’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है।

(A) कण्ठ

(B) मूर्धा

(C) तालु

(D) ओष्ठ

View Answer
(D) ओष्ठ


12. ‘कृपण’ का विलोम निम्नलिखित में से कौन-सा है।

(A) परोपकारी

(B) दानी

(C) भिखारी

(D) स्वार्थी

View Answer
(B) दानी


13. ‘त्रिलोचन’ किस प्रकार का शब्द है।

(A) विकारी

(B) यौगिक

(C) विदेशज

(D) योगरूढ़

View Answer
(D) योगरूढ़


14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण का उदाहरण है।

(A) मिठास

(B) मकड़ी

(C) तिलचट्टा

(D) तिरछा

View Answer
(D) तिरछा


15. ‘रजनीश’ शब्द में किस संधि का समावेश हुआ है।

(A) दीर्घ सन्धि

(B) गुण सन्धि

(C) वृद्धि सन्धि

(D) यण सन्धि

View Answer
(A) दीर्घ सन्धि


16. ‘आप भला तो जग भला’ कहावत में ‘आप’ किस सर्वनाम का सूचक है।

(A) पुरुषवाचक

(B) निश्चयवाचक

(C) निजवाचक

(D) सम्बन्धवाचक

View Answer
(C) निजवाचक


17. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए।

(A) चाँदी

(B) चील

(C) चाँद

(D) चौखट

View Answer
(C) चाँद


18. ‘ अटकन बटकन खेलना’ मुहावरा का सही अर्थ क्या है।

(A) बेकार बैठे रहना

(B) व्यर्थ का कार्य करना

(C) कागज काला करना

(D) बेतुकी बातें करना

View Answer
(B) व्यर्थ का कार्य करना


19. व्यंजनों में बताइए कि कौन-सा वर्ण महाप्राण है।

(A) क

(B) ख

(C) ग

(D) ङ

View Answer
(B) ख


SSC GD Constable Exam VVI Question Hindi

20. ‘अनल’ का उपयुक्त अर्थ होगा।

(A) अग्नि

(B) पवन

(C) वन

(D) पर्वत

View Answer
(A) अग्नि


WhatsApp JoinClick Here
Telegram Join Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *