Bihar Police Constable Free Mock Test 2023 || Bihar Police online set practice 2023

Bihar Police 2023

Bihar Police Constable Free Mock Test 2023 : जितने भी अभ्यर्थी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं उन अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रैक्टिस के तौर पर दिया गया है। मैं जितने भी प्रश्न आपको दिए गए हैं वह सभी परीक्षा संबंधित प्रश्न है और हर एग्जाम में बार-बार पूछे गए हैं तो आप सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now
WhatsApp Group JoinClick Here
Telegram Group JoinClick Here

Bihar Police Constable Free Mock Test 2023

1. महात्मा गांधी ने किस एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?

(A) बेलगाँव की

(B) गया की

(C) काकीनादा की

(D) कलकत्ता की

View Answer
(A) बेलगाँव की

2. कम्पनी (निगम) कर निम्नलिखित में से किस पर लगाया जाता है ?

(A) कम्पनियों की निवल आय पर

(B) निगम की सम्पत्तियों पर

(C) निगम के द्वारा उपलब्ध कराई गई उपयोगिताओं पर

(D) वैयक्तिक सम्पत्तियों पर निगम द्वारा लगाये गये कर पर

View Answer
(A) कम्पनियों की निवल आय पर


3. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल

(C) पट्टाभि सीतारमैय्या

(D) जे. बी. कृपलानी

View Answer
(D) जे. बी. कृपलानी


4. वाणिज्यिक बैंक क्रेडिट सृजित करते हैं-

(A) अपने प्रतिभूतियों के आधार पर

(B) अपनी परिसम्पत्तियों के आधार पर

(C) अपनी आरक्षित निधि के आधार पर

(D) अपनी जमा के आधार पर

View Answer
(D) अपनी जमा के आधार पर


5. दुधवा नेशनल पार्क स्थित है-

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) उत्तराखंड में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) हिमाचल प्रदेश में

View Answer
(A) उत्तर प्रदेश में


6. I.S.R.O. का पूरा नाम है-

(A) Indian Scientific Research Organisa- tion

(B) International Safety Research Organisation

(C) International Satellite Research Organisation

(D) Indian Space Research Organisation.

View Answer
(D) Indian Space Research Organisation.


7. प्रतिकूल भुगतान संतुलन की स्थिति कब उत्पन्न होती है ?

(A) जब आयात निर्यात से अधिक हो

(B) जब वित्तीय घाटा एक सीमा को पार कर ‘जाता है

(C) जब मुद्रा-स्फीति की दर उच्च हो

(D) जब प्रत्यक्ष कर उच्च हो

View Answer
(A) जब आयात निर्यात से अधिक हो


8. न्यायाधीशों की नियुक्ति उच्च न्यायालय में कौन करता है ?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) मुख्यमंत्री

(D) प्रधानमंत्री

View Answer
(B) राष्ट्रपति


9. भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास किस आधार पर व्यक्त किया जाता है ?

(A) राष्ट्रीय आय

(B) प्रति व्यक्ति आय

(C) जीवन-स्तर में वृद्धि

(D) बेरोजगारी में कमी

View Answer
(B) प्रति व्यक्ति आय


10. किस बिहार के नेता के अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त, 1918 ई. में बम्बई में हुआ ?

(A) अली इमाम

(B) मजहरूल हक

(C) सैय्यद हसन इमाम

(D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer
(C) सैय्यद हसन इमाम


11. गंगा नदी में इलाहाबाद से हल्दिया के बीच कौन-सा अन्तर्देशीय जलपथ है ?

(A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या – 4

(B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या – 2

(C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या – 3

(D) राष्ट्रीय जलपथ संख्या -1

View Answer
(D) राष्ट्रीय जलपथ संख्या -1


12. बिजली के एक एकक (1 kWh) से-

(A) 100 W का बल्ब 10 घंटे जलाया जा सकता है

(B) रेफ्रिजरेटर एक पूरे दिन चल सकता है।

(C) टेलीविजन 6 घंटे चलाया जा सकता है

(D) उपयुक्त सभी कार्य अलग-अलग रूप में किए जा सकते हैं

View Answer
(A) 100 W का बल्ब 10 घंटे जलाया जा सकता है


13. एक तत्व के समस्थानिक में-

(A) न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है।

(B) इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।

(C) प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है।

(D) प्रोटॉनों की संख्या समान होती है, किन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।

View Answer
(D) प्रोटॉनों की संख्या समान होती है, किन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।


14. सूर्य से उत्सर्जित पराबैंगनी किरणों को कौन-सी गैस रोकती है ?

(A) ओजोन

(C) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer
(A) ओजोन


Bihar Police most important question PDF download

15. प्रकृति में कार्बन का विशुद्ध रूप है-

(A) ऐल्काइन

(B) कोयला

(C) पेट्रोलियम

(D) हीरा

View Answer
(D) हीरा


16. हाल ही में मधुबनी के किस निवासी को ‘महाराष्ट्र हलचल’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) योगेंद्र शर्मा

(B) लाल चरण सिंह

(C) राजकुमार झा

(D) प्रमोद झा

View Answer
(D) प्रमोद झा


17. हाल ही में बिहार के किस कर्नल को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है ?

(A) कर्नल संतोष बाबू

(B) कर्नल अशोक राम

(C) कर्नल रमेश सागर

(D) कर्नल प्रमोद पटेल

View Answer
(A) कर्नल संतोष बाबू


18. हाल ही में किस जदयू राज्यसभा सांसद और प्रसिद्ध उद्योगपति का निधन हुआ है ?

(A) महेंद्र प्रसाद

(B) सुरेंद्र यादव

(C) अखिल गुप्ता

(D) शैलेश चौधरी

View Answer
(A) महेंद्र प्रसाद


19. घर – घर पानी पहुँचाने की योजना में बिहार को देश में स्थान मिला है।

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

View Answer
(A) पहला


20. वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 के पुरुष एकल बैडमिंटन के फाइनल में यूके के डी. बेथेल को हराया।

(A) दिनेश्वर पांडेय

(B) रत्नेश मिश्रा

(C) काली प्रसाद

(D) प्रमोद भगत

View Answer
(D) प्रमोद भगत


21. हाल ही में जारी सूचना के अनुसार साइबर अपराध की रोकथाम के लिए बिहार के कितने जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा ?

(A) 6

(B) 38

(C) 26

(D) 10

View Answer
(A) 6


22. हाल ही में बिहार के किस जिले में माता सीता की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है ?

(A) मधुबनी

(B) सिवान

(C) सीतामढ़ी

(D) गया

View Answer
(C) सीतामढ़ी


23. हाल ही में बिहार के किस जिले से डेढ़ सौ साल पुरानी धूप घड़ी चोरी हो गई ?

(A) मुजफ्फरपुर

(B) रोहतास

(C) गया

(D) वैशाली

View Answer
(B) रोहतास


24. हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा किस जिले में घोरघट पुल का उद्घाटन किया गया है ?

(A) भागलपुर

(B) वैशाली

(C) मुजफ्फरपुर

(D) पटना

View Answer
(A) भागलपुर


Bihar Police online set practice 2023

25. बिहार के किस जिले में तैरता हुआ सौर ऊर्जा बिजली घर तैयार किया जा रहा है ?

(A) दरभंगा

(B) सुपौल

(C) पटना

(D) सहरसा

View Answer
(B) सुपौल

इन्हे भी पढ़ें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *