Bihar Police Constable Important GK GS In Hindi : दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है Bihar Police Constable Important GK GS In Hindi 2023 क्योंकि यह सभी प्रश्न बहुत सारे नोट्स और बुक से महत्वपूर्ण प्रश्नों को खोज कर सेट तैयार किया गया है, और जो भी सेट प्रैक्टिस दिया जाएगा वह सभी बहुत ही महत्वपूर्ण CSBC Bihar Police Most Important Question Answer होने वाला है तो आप सभी ध्यान देकर पढ़े और अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Bihar Police Constable Important GK GS In Hindi
1. भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन है ?
(a) प्रतिभा सिंह पाटिल
(b) द्रोपदी मुर्मू
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) इंदिरा गांधी
2. भारत की प्रथम महिला लोकसभा की महासचिव कौन बनी है ?
(a) मीरा कुमार
(b) बायलेट अल्वा
(c) स्नेहलता श्रीवास्तव
(d) बी. एस. रामादेवी
3. भारत की प्रथम महिला केन्द्रीय मंत्री कौन बनी है ?
(a) राजकुमारी अमृत कौर
(b) राधाबाई सुबारायन
(c) सरोजनी नायडू
(d) रजिया सुल्तान
4. यूपीएससी की प्रथम महिला अध्यक्ष किसको बनाया गया था ?
(a) अन्ना जॉर्ज
(b) किरण वेदी
(c) रोज मिलियन बैथ्यू
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
5. किसी राज्य की विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष किसे बनाया गया था ?
(a) सुचेता कृपलानी
(b) श्रीमती शन्नो देवी
(c) डॉ. एनी बेसेन्ट
(d) रजिया सुल्तान
6. सुप्रीम कोर्ट की प्रथम महिला न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) लीला सेठ
(b) मीरा साहिब फातिमा बीबी
(c) अन्ना चांडी
(d) इंदु मलहोत्रा
7. संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रथम महिला भारतीय राजदूत कौन बनी थी ?
(a) विजयालक्ष्मी पंडित
(b) इंदिरा गांधी
(c) जयंती पटनायक
(d) उपयुक्त सभी
8. एवरेस्ट पर लगातार दो बार चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन है ?
(a) संतोष यादव
(b) आरती साहा
(c) बच्छेन्दी पाल
(d) बुला चौधरी
9. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) नीरजा भनोट
(b) मदर टेरेसा
(c) श्रीमती इंदिरा गांधी
(d) आशापूर्णा देवी
10. ‘मिस वर्ल्ड’ बनने वाली प्रथम महिला कौन है ?
(a) कुमारी रीता कारिया
(b) सुष्मिता सेन
(c) हरनाज संधू
(d) मानुषि धिल्लर
11. अर्जुन एवं राजीव गांधी खेल रत्न दोनों पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन है ?
(a) एल. लम्सडेन
(b) कुंजरानी
(c) कर्रम मल्लेश्वरी
(d) सलीम दुरानी
12. भारत की प्रथम महिला स्नातक (प्रतिष्ठा) किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) तारा चेरियन
(b) कामिनी रॉय
(c) कादम्बिनी गांगुली
(d) चन्द्रमुखी बासु
CSBC Bihar Police Most Important Question Answer
13. भारत की प्रथम महिला फिजिसियन किसे बनाया गया था ?
(a) आन्नदी बाई गोपालराव
(b) डॉ. प्रेया मुखर्जी
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतनेवाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
(a) भानु अथैय्या
(b) कमलजीत संधू
(c) अमृता प्रीतम
(d) मैरी लीला राव
15. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) रीना कौशल धर्मशक्टू
(b) कल्पना चावला
(c) सुचेता फड़ेधानकर
(d) सुषमा चावला
16. निम्नलिखित में से कौन प्रथम महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनी थी ?
(a) दुर्बा बनर्जी
(b) हरिता और दयाल
(c) पुनीत अरोड़ा
(d) पी. बदोपाध्याय
17. निम्नलिखित में से कौन दुरदर्शन समाचारवाचक प्रथम महिला बनी है ?
(a) प्रतिमा पुरी
(b) नरगिस दत
(c) मेहर मुसा
(d) देविका रानी रोरिक
18. विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीतने वाली प्रथम महिला कौन बनी ?
(a) पी. वी. सिंधू
(b) साइना नेहवाल
(c) साक्षी मलिक
(d) मैरी कॉम
19. अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी है ?
(a) दीपा कर्माकर
(b) मिताली राज
(c) नीता अम्बानी
(d) पी. वी. सिंधु
20. एशियार्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम महिला कौन बनी ?
(a) अवनि लेखरा
(b) विनेश फोगाट
(c) पी. टी. उषा
(d) अमृत पटेल
21. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल एवं प्रथम वायसराय कौन है ?
(a) लॉर्ड विलियम बेटिक
(b) लार्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) वारेन हेस्टिग
22. निम्न में से कौन स्वतंत्र भारत का प्रथम तथा अंतिम (भारतीय) गवर्नर जनरल कौन है ?
(a) रार्बट क्लाईव
(b) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड रिपन
23. निम्न में से कौन भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति बने थे ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जाकिर हुसैन
(c) ए.पीजे. अब्दुल कलाम
(d) फखरूद्दीन अली अहमद
24. निम्नलिखित में से कौन भारत का प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बने थे ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) इंदिरा गांधी
(d) विश्वनाथ प्रताप सिंह
Bihar Police Constable Important GK GS In Hindi 2023
25. भारत के केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाला प्रथम मंत्री कौन बने थे ?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(c) चौधरी चरण सिंह
(b) पी. बी. नरसिम्हाराव
(d) एच. डी. देवगौड़ा
इन्हे भी पढ़े।
- Bihar police Constable English Question Paper Paper 2023
- Bihar Police Previous Year Question With Answer In Hindi
- Bihar Police Science Question PDF Download
- Bihar Police Practice Set 2023
- Bihar Police GK GS In Hindi PDF FAQs