Bihar Police Constable Mock Test 2023 || Bihar Police online set practice 2023

Bihar Police 2023

Bihar Police Constable Mock Test 2023 :- बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में जो परीक्षा होने वाला हैं। Bihar Police online set practice 2023 उस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपुर्ण प्रश्नो का प्रैक्टिस सेट बनाया गया है, Bihar Police Constable free mock test 2023 जिससे की आप अध्ययन करके या प्रैक्टिस सेट करके अपने तैयारी को और  बेहतर बना सकते है।  जिससे परीक्षा आप आसानी से पास कर पाए।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now
WhatsApp Group Join Click Here
Telegram Group Join Click Here

Bihar Police Constable Mock Test 2023

1. देश में छोटे कृषको को परिभाषित किया गया है की वे सभी कृषक जिनके पास जोत क्षेत्र (AGRICULTURAL HOLDING) है – वह क्षेत्र क्या कहलाते है।

(A) एक हेक्टेयर से कम

(B) एक से दो हेक्टेयर

(C) दो से तीन हेक्टेयर

(D) तीन से चार हेक्टेयर

View Answer
(B) एक से दो हेक्टेयर

2. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों (nationalized banks) की संख्या कितनी है।

(A) 14

(B) 21

(C) 20

(D) 22

View Answer
(C) 20

3. 1854 से 1856 ई० में क्रीमियन युद्ध किन- किन के बीच लड़ा गया था ?

(A) रूस और तुर्की

(B) यू. एस. ए. और इंग्लैण्ड

(C) रूस और जापान

(D) इंग्लैण्ड और फ्रांस

View Answer
(A) रूस और तुर्की

4 . ‘लास्ट सपर’ एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी (Renaissance painting) किसकी श्रेष्ठकृति (masterpiece) थी ?

(A) माइकल एंजिलो

(B) टिटिअन

(C) लिओनार्डो द विन्सी

(D) राफेल

View Answer
(C) लिओनार्डो द विन्सी

5. वराहमिहिर थे –

(A) एक ऐस्ट्रोनट

(B) एक स्पेस शटल

(C) एक पावर स्टेशन

(D) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)

View Answer
(D) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)

6 . स्वयम् अपने से बात करने वाला-

(A) आराम की नौकरी

(B) स्वगतभाषी

(C) निराशावादी

(D) फिलेंथ्रॉपिस्ट

View Answer
(B) स्वगतभाषी

7. विभ्रंश घाटी बनती है-

(A) दो एन्टीक्लाइज के बीच

(B) दो भ्रंशों के बीच

(C) अभिनत द्रोणी का कटाव

(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण

View Answer
(B) दो भ्रंशों के बीच

Bihar Police Constable free mock test 2023

8. अफ्रीका महाद्वीप में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील का क्या नाम है।

(A) चाड

(B) विक्टोरिया

(C) नासेर

(D) टांगानयिका

View Answer
(C) नासेर

9. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं ?

(A) 25

(C) 30

(B) 26

(D) 31

View Answer
(D) 31

10. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ एवं किस जगह थी ?

(A) उज्जयनी

(C) तक्षशिला

(B) पुष्कलावती

(D) राजगृह

View Answer
(C) तक्षशिला

11. किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण क्या होता है।

(A) संक्षारण

(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)

(C) अपघर्षण

(D) द्रवचालित क्रिया

View Answer
(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)

12. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है-

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) पश्चिम बंगाल में

(C) सिक्किम में

(D) जम्मू और कश्मीर में

View Answer
(C) सिक्किम में

13. भारत का जीवमंडल रिजर्व (Biosphere Reserve) नंदा देवी किस राज्य में स्थित है।

(A) उत्तराखंड

(B) सिक्किम

(C) मेघालय

(D) हिमाचल प्रदेश

View Answer
(A) उत्तराखंड

14. किसी मरु क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है वह कैसे –

(A) परिरेखा हल-चालन द्वारा

(B) खेती की खाद का प्रयोग करके

(C) पेड़ लगाकर / वनरोपण द्वारा

(D) फसल आवर्तन द्वारा

View Answer
(C) पेड़ लगाकर / वनरोपण द्वारा

15. भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला ( Refinery ) स्थापित कहाँ की गई थी।

(A) बरौनी में

(B) विशाखापत्तनम में

(C) डिगबोई में

(D) मुम्बई में

View Answer
(C) डिगबोई में

Bihar Police most important question

16. मशीन टूल एक उदाहरण है……वस्तुओं का।

(A) निःशुल्क

(B) मध्यवर्ती

(C) उपभोक्ता

(D) पूँजीगत

View Answer
(D) पूँजीगत

17. गंधार कला मिश्रण थी-

(A) मूर्ति कलाओं की भारतीय और यूनानी शैलियों का मिश्रण।

(B) मूर्ति कलाओं की भारतीय और चीनी शैलियों का मिश्रण।

(C) मूर्ति कलाओं की भारतीय और फारसी शैलियों का मिश्रण।

(D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer
(A) मूर्ति कलाओं की भारतीय और यूनानी शैलियों का मिश्रण।

18. मुहम्मद गवान के राज्य में एक प्रसिद्ध वजीर और वकील था वह कहा का था।

(A) कश्मीर

(B) मैसूर

(C) बाहमनी

(D) गुजरात

View Answer
(C) बाहमनी

19. गृहस्थियों द्वारा खरीदी गई उपभोक्ता वस्तुओं (Consumer goods) तथा सेवाओं की औसत कीमत को मापने वाला एक सूचकांक (index) है-

(A) जीवन निर्वाह की लागत का सूचकांक

(B) थोक कीमत सूचकांक

(C) उपभोक्ता कीमत सूचकांक

(D) मानव विकास सूचकांक

View Answer
(C) उपभोक्ता कीमत सूचकांक

20. अल्पाधिकार में होते हैं-

(A) एक विक्रेता

(B) कुछ विक्रेता

(C) दो विक्रेता

(D) तीन विक्रेता

View Answer
(B) कुछ विक्रेता

21. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन किया जाता है-

(A) व्यय विधि द्वारा

(B) उत्पाद और आय विधियों द्वारा

(C) उत्पाद विधि द्वारा

(D) आय विधि द्वारा

View Answer
(B) उत्पाद और आय विधियों द्वारा

22. किसी उत्पादक फर्म के लिए अल्प-काल में नियत लागत क्या होगी-

(A) सदा बढ़ती हुई

(B) सदा अस्थिर

(C) सदा गिरती हुई

(D) सदा स्थिर और नियत

View Answer
(D) सदा स्थिर और नियत

23. फासिज्म विश्वास करता है-

(A) विखंडित अनेक दलों की प्रणाली में

(B) प्रबल अनेक दलों की प्रणाली में

(C) एक दल की प्रणाली में

(D) दो दलों की प्रणाली में

View Answer
(C) एक दल की प्रणाली में

24. निम्न में से कौन-सा आयोग संवैधानिक निकाय नहीं है ?

(A) वित्त आयोग

(B) संघ लोक सेवा आयोग

(C) कर्मचारी चयन आयोग

(D) चुनाव आयोग

View Answer
(C) कर्मचारी चयन आयोग

Bihar Police important question PDF download

25. भारत में पुर्तगालियों का पहला गवर्नर था-

(A) अल्बुकर्क

(B) डी अलमीडा

(C) वास्को-डे-गामा

(D) बारथोलोमियू दिआज़

View Answer
(B) डी अलमीडा

26. विलियम बैंटिंक द्वारा निम्न में से किस सुधारक उपाय (Sudharak Upay)को लागू नहीं किया गया था।

(A) दासता का अंत

(B) ठगों का दमन

(C) सती प्रथा का अंत

(D) धर्म में परिवर्तन के कारण अधियनियम को दूर करना

View Answer
(A) दासता का अंत

27. अमेरिका के स्वतंत्रता युद्ध के दौरान ब्रिटेन के विरुद्ध लड़ने के लिए थॉमस पेन के किस काम ने अपनिवेशी लोगों को प्रेरित (Inspire) किया था ?

(A) विधि का सार तत्त्व

(B) सामाजिक संविदा

(C) तीसरी संपदा कौन-सी है ?

(D) सामान्य बुद्धि

View Answer
(B) सामाजिक संविदा

28. कौन-सी वृक्ष जाति पर्णपाती वनस्पति (Deciduous vegetation) से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) चंदन काष्ठ

(B) देवदार

(C) सागौन (टीक)

(D) साल

View Answer
(B) देवदार

29. तटीय मैदानों (Tatiy maidan)और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मिट्टी (Excellent soil) कैसी है।

(A) जलोढ़

(B) रूक्ष (शुष्क)

(C) काली

(D) लाल

View Answer
(A) जलोढ़ 

30. प्रचुर मात्रा में भूमिगत जल वाली और जल का खुला प्रवाह होने देने वाली चट्टानें कहलाती हैं-

(A) सरंध्र

(B) पारगम्य

(C) मितजलभृत्

(D) जलभर (जलभृत्)

View Answer
(D) जलभर (जलभृत्)

31. परामर्शदायी अधिकार (Advisory rights )क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्त्व के तथ्य पर सलाह देता है, जो उसे भेजा जाए-

(A) संघीय विधि मंत्री द्वारा

(B) किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा

(C) प्रधानमंत्री द्वारा

(D) राष्ट्रपति द्वारा

View Answer
(D) राष्ट्रपति द्वारा

32. धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय मिलता है ?

(A) 14 दिन

(B) 15 दिन

(C) 12 दिन

(D) 13 दिन

View Answer
(D) 13 दिन

Bihar Police Constable exam previous year question Paper

33. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में सदस्य होते है –

(A) संसद के सभी सदस्य तथा विधान सभा तथा परिषदों के सभी सदस्य

(B) संसद के दोनों सदनों तथा विधान सभा के निर्वाचित सदस्य

(C) संसद के दोनों सदन कुल सभी सदस्य

(D) संसद के दोनों सदन के कुल निर्वाचित सदस्य

View Answer
(B) संसद के दोनों सदनों तथा विधान सभा के निर्वाचित सदस्य

34. निम्न में से कौन सा दिन किसी मशहूर भारतीय के जन्म दिवस का समकालिक नहीं है ?

(A) बाल दिवस

(B) गाँधी जयंती

(C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

(D) शिक्षक दिवस

View Answer
(C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

35. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा कौन-सी है ?

(A) दिरहम

(B) रैन्ड

(C) रील

(D) रियाल

View Answer
(B) रैन्ड

36. भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था ?

(A) 1967 ई०

(B) 1968 ई०

(C) 1969 ई०

(D) 1971 ई०

View Answer
(C) 1969 ई०

37. एक रुपए के नोट किसके द्वारा जारी किया जाता है।

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) भारत के राष्ट्रपति

(D) भारत सरकार

View Answer
(B) भारतीय स्टेट बैंक

38. “शताब्दी एक्सप्रेस’ रेल गाड़ी का नाम किसकी शताब्दी महोत्सव को संबोधित करता है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(C) भारत का स्वतंत्रता युद्ध

(D) जवाहरलाल नेहरू

View Answer
(D) जवाहरलाल नेहरू

Bihar Police Constable History Question Paper Download

39. निम्न में से कौन-सी रबी फसल नहीं है ?

(A) राई (सरसों)

(B) चावल

(C) गेहूँ

(D) चना

View Answer
(B) चावल

40. कोलकाता और दिल्ली किस नेशनल हाईवे के द्वारा जुड़े हुए हैं ?

(A) N.H. No.1

(B) N.H. No. 2

(C) N.H. No. 9

(D) N.H. No. 6

View Answer
(B) N.H. No. 2

41. भारत का सबसे सूखा भाग है-

(A) पश्चिमी राजस्थान

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(A) पश्चिमी राजस्थान

42. ‘मुम्बई हाई’ किससे संबंधित है ?

(A) इस्पात

(B) पेट्रोलियम

(C) मकबरा

(D) जूट (पटसन)

View Answer
(B) पेट्रोलियम

43. भारत ने दाशमिक मुद्रा (Decimal currency) प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी ?

(A) 1955 ई०

(B) 1956 ई०

(C) 1957 ई०

(D) 1958 ई०

View Answer
(C) 1957 ई०

44. निम्न में से किस वस्तु का केवल विनिमय मूल्य है ?

(A) हीरा

(B) टेलीविजन

(C) कम्प्यूटर

(D) चावल

View Answer
(A) हीरा

Bihar Police online set practice 2023

45. भारत का कुल कितना प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है ?

(A) 20%

(B) 23%

(C) 26%

(D) 28%

View Answer
(B) 23%

इन्हे भी पढ़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *