Bihar Police Constable Mock Test 2023 || Bihar Police Important Question Paper 2023

Bihar Police 2023

यह सभी विज्ञान के प्रश्न बिहार पुलिस Bihar Police Constable Mock Test 2023 परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और ऐसे प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और Bihar Police Important Question Paper 2023 यह आप प्रतिदिन सभी विषयों का से प्रैक्टिस कर सकते हैं Bihar Police Important Question Paper 2023 जो बिहार पुलिस परीक्षा में पूछे जाते हैं यहां सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का सेट रहता है।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now
WhatsApp JoinClick Here
Telegram JoinClick Here

Bihar Police Constable Mock Test 2023

1. ‘मशरूम’ (कुकुरमुत्ता) किसका उदाहरण है ?

(A) कवक (Fungi)

(B) शैवाल (Algae)

(C) हरा पौधा

(D) एक कोशिकीय पौधा

View Answer
(A) कवक (Fungi)

2. ‘नेफ्रोलॉजी’ किसका अध्ययन है ?

(A) गुर्दे

(B) जिगर

(C) तंत्रिका-तन्त्र

(D) नवजात

View Answer
(A) गुर्दे

3. निम्न में से कौन-सी जड़ (Root) नहीं है ?

(A) गाजर

(B) मूली

(C) अदरक

(D) चुकन्दर

View Answer
(C) अदरक

4. किसकी कमी के कारण बच्चों में ‘रिकेट्स’ होता है ?

(A) विटामिन-ए

(C) विटामिन-सी

(B) विटामिन-बी

(D) विटामिन-डी

View Answer
(D) विटामिन-डी

5. मानव पित्त (Bile) जो एक पीले-हरे रंग का तरल है, इसकी प्रकृति –

(A) अम्लीय है।

(B) तटस्थ है।

(C) क्षारीय है।

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) अम्लीय है।

Bihar Police Important Question Paper 2023

6. निर्गत (Output) साधन सम्भव बनाते हैं-

(A) आंकड़े देखना और प्रिंट करना

(B) आंकड़े स्कैन करना

(C) आंकड़े आगत ( Input) करना

(D) आंकड़े भेजना

View Answer
(A) आंकड़े देखना और प्रिंट करना

7. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर (Hardware) का उदाहरण नहीं है ?

(A) माऊस

(B) प्रिंटर

(C) मॉनिटर

(D) एक्सेल

View Answer
(D) एक्सेल

8. निम्न में से कौन-सा एक छोटे, सिंगल-साइट नेटवर्क को संदर्भित (Referenced)करता है ?

(A) LAN

(B) RAM

(C) USB

(D) CPU

View Answer
(A) LAN

9. ‘ऐम्पियर’ किसकी इकाई है ?

(A) चुम्बकीय क्षेत्र

(B) विद्युत् धारा

(C) विद्युत् चार्ज

(D) प्रतिरोध

View Answer
(B) विद्युत् धारा

10. निम्न में से कौन-सी सदिश मात्रा है ?

(A) परिबल

(B) दबाव

(C) ऊर्जा

(D) कार्य

View Answer
(A) परिबल

11. एक परमाणु (Atom) के नाभिक (Nucleus) में सम्मिलित हैं-

(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन

(B) केवल न्यूट्रॉन

(C) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन

(D) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

View Answer
(C) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन

Bihar Police Constable Mock Test Paper 2023

12. न्यूटन के पहले सिद्धांत (Newton’s First Law) को और किस नाम से जाना जाता है-

(A) आघूर्ण का सिद्धांत

(B) जड़ता का सिद्धांत

(C) ऊर्जा का सिद्धांत

(D) परिबल का सिद्धांत

View Answer
(B) जड़ता का सिद्धांत

13. ‘हेमाटाइट’ किसका अयस्क है ?

(A) लोहा

(B) सीसा

(C) तांबा

(D) चाँदी

View Answer
(A) लोहा

14. निम्न में से कौन-सा अक्रिय गैस नहीं है ?

(A) निऑन

(B) हीलियम

(C) हाइड्रोजन

(D) आर्गन

View Answer
(C) हाइड्रोजन

15. ‘हास्य गैस’ (Laughing Gas) के रूप में जानी जाती है ?

(A) NO2

(B) SO2

(C) S2O

(D) N2O

View Answer
(D) N2O

16. चिली शीरा (Saltpeter) किस तत्व सामान्य नाम है ?

(A) सोडियम नाइट्रेट

(B) पोटैशियम नाइट्राइट

(C) पोटैशियम नाइट्रेट

(D) सोडियम नाइट्राइट

View Answer
(A) सोडियम नाइट्रेट

17. ‘अत्यधिक किण्वन’ (excessive fermentation) से आप क्या समझते हैं ?

(A) न्यूक्लियर अपशिष्ट का निस्तारण करने की पद्धति है

(B) कार्बनिक अपशिष्ट से मीथेन उत्पन्न करने की पद्धति है।

(C) वायुमंडल में सीओडी कम करने की पद्धति है

(D) अपशिष्ट जल में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन उत्पन्न करने की पद्धति है।

View Answer
(D) अपशिष्ट जल में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन उत्पन्न करने की पद्धति है।

Bihar Police Previous Year Question Paper

18. इंटरनेट में किस टाइप के स्विचन का प्रयोग किया जाता है ?

(A) परिपथ (सर्किट)

(B) टेलीफोन

(C) पैकेट

(D) टेलेक्स

View Answer
(C) पैकेट

19. कंकाल की मांसपेशियों की अनुमानित संख्या (Ballpark figure) कितनी है बताइए-

(A) 500

(B) 700

(C) 200

(D) 206

View Answer
(B) 700

20. ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ (Ecosystem) शब्दावली (vocabulary) किसने प्रस्तुत की-

(A) वर्नाद्सकी

(B) एस. ए. फोर्ब्स

(C) ए. जी. टैन्सले

(D) थिनेमैन

View Answer
(C) ए. जी. टैन्सले

21. कोशिका की खोज की गई-

(A) रॉबर्ट हुक द्वारा

(B) विलियम हार्वे द्वारा

(C) क्रिश्चियन बर्नार्ड द्वारा

(D) लुइस पाश्चर द्वारा

View Answer
(A) रॉबर्ट हुक द्वारा

22. पेनिसिलीन के जैव प्रतिरोधी गुणधर्मों की खोज की गई-

(A) रोनाल्ड रॉस द्वारा

(B) लुइस पाश्चर द्वारा

(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा

(D) जोजफ लिस्टर द्वारा

View Answer
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा

23. ‘हाइड्रोफोबिया’ से संबंधित है-

(A) टिटनेस

(B) मेनिन्जाइटिस

(C) रैबीज

(D) डेंगू

View Answer
(C) रैबीज

Bihar Police Constable Question Paper 2023

24. निनलिखित में से कौन-सा जहर है ?

(A) NaCl

(B) KCN

(C) KC1

(D) K2SO4

View Answer
(B) KCN

25. घेंघा’………की कमी से होता है ।

(A) नमक

(B) आयोडीन

(C) पोटैशियम

(D) विटामिन बी

View Answer
(B) आयोडीन

26. ‘अस्थिसुषुरता’ (ऑस्टियोपोरोसिस) की कमी से होता है।

(A) पोटैशियम

(B) लौह

(C) प्रोटीन

(D) कैल्सियम

View Answer
(D) कैल्सियम

27. ‘क्वाशियोरकॉर’ बीमारी ………… की कमी के कारण होती है?

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) शक्कर

(C) प्रोटीन

(D) सोडियम

View Answer
(C) प्रोटीन

28. निम्नलिखित में से कौन सी पछी की प्रजाति खतरे से बाहर है ?

(A) भारतीय गिद्ध

(B) साइबेरियन सारस

(C) हिमालयी बटेर

(D) भारतीय तोता

View Answer
(D) भारतीय तोता

29. टाइटन …………. का चन्द्रमा है 1

(A) शनि

(B) बृहस्पति

(C) मंगल

(D) यूरेनस

View Answer
(A) शनि

Bihar police constable Online Set Practice

30. वोल्टमापी यंत्र का उपयोग ……… मापने के लिए किया जाता है ।

(A) धारा

(B) प्रतिरोध

(C) विभवान्तर

(D) बिजली के लिए झटके की तीव्रता

View Answer
(C) विभवान्तर

इन्हे भी पढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *