Bihar Police Constable Set Practice || Bihar Police Practice Set 2023

Bihar Police 2023

बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में जितने Bihar Police Constable Set Practice भी अभ्यर्थी इस बार परीक्षा देने Bihar Police Practice Set 2023 वाले हैं। उन अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है, क्योंकि इस Bihar Police Important Question 2023 प्रैक्टिस सेट में जितने भी प्रश्न दिए गए हैं वह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न है और सभी प्रश्न बार-बार परीक्षा में पूछे जा चुके हैं।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

Bihar Police Repeat Question 2023, Bihar Police Most Important Gk Question, Bihar Police Top Hindi Question, Bihar Police Trending Question, Bihar Police Top Science Question, Bihar Police Top Set Practice 2023

WhatsApp JoinClick Here
Telegram JoinClick Here

Bihar Police Constable Set Practice

1. विश्व की सर्वाधिक औसत वर्षा होती है

(A) चेरापूँजी में

(B) मॉसीनराम में

(C) कोलकाता में

(D) चेन्नई में

View Answer
(B) मॉसीनराम में


2. भारतीय संविधान की उद्देशिका में 42वें संविधान संशोधन द्वारा निम्न में से कौन-सा शब्द नहीं जोड़ा गया ?

(A) समाजवादी

(B) पंथनिरपेक्ष

(C) अखण्डता

(D) गणराज्य

View Answer
(D) गणराज्य


3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवाणुजनित रोग नहीं है ?

(A) हैजा

(B) क्षयरोग

(C) ऐन्थ्रेक्स (गिल्टी रोग)

(D) इंफ्लुएंजा

View Answer
(D) इंफ्लुएंजा


4. मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई थी-

(A) 61वें संशोधन से

(B) 62वें संशोधन से

(C) 63वें संशोधन से

(D) 64वें संशोधन से

View Answer
(A) 61वें संशोधन से


5. स्वच्छ भारत मिशन के तहत् खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) घोषित होने वाला प्रथम राज्य कौन-सा था ?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) सिक्किम

View Answer
(D) सिक्किम


6. सुप्रसिद्ध फिल्म ‘गाँधी’ का निर्देशन किसने किया ?

(A) बेन किंग्सले

(B) मृणाल सेन

(C) रिचर्ड एटनबॉरो

(D) सत्यजीत रे

View Answer
(C) रिचर्ड एटनबॉरो


7. जीएसटी का पूरा अर्थ क्या होता है ?

(A) गुड्स एंड सर्विस टैक्स

(B) ग्रोथ एंड सर्विस टैक्स

(C) गुड्स एंड सेल्स टैक्स

(D) ग्रोथ एंड सेल टैक्स

View Answer
(A) गुड्स एंड सर्विस टैक्स


8. नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में …………से निकलती है ?

(A) सतपुड़ा पर्वतश्रेणी

(B) अरावली की पहाड़ियों

(C) अमरकंटक की पहाड़ियों

(D) नीलगिरी की पहाड़ियों

View Answer
(C) अमरकंटक की पहाड़ियों


9. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है?

(A) टिबिया

(B) रेडियस

(C) फीमर

(D) अल्ना

View Answer
(C) फीमर


10. कण के द्विआवेशित (Doubly Charged) आयन होते हैं।

(A) बेरीलियम

(B) हाइड्रोजन

(C) हीलियम

(D) लीथियम

View Answer
(C) हीलियम


11. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सहकारी समितियों (co-operative societies) के संवर्धन से संबंधित है ?

(A) 31 B

(B) 43 B

(C) 43 A

(D) 31 A

View Answer
(B) 43 B


12. राजा टोडरमल, निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के शासनकाल के दौरान राजस्व मंत्री थे ?

(A) हुमायूं

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) अकबर

View Answer
(D) अकबर


13. निम्नलिखित में से कौन-सा वह साधारण उपकरण है जिसका उपयोग विद्युत परिपथ को वियोजित करने, या इसे पूर्ण करने के लिए किया जाता है ?

(A) स्विच

(B) ट्रॉजिस्टर

(C) संधारित्र

(D) प्रतिरोध

View Answer
(A) स्विच


14. कोलम्बस ने किस बन्दरगाह से अपनी महान यात्रा के लिए प्रस्थान किया था ?

(A) पालोस बन्दरगाह

(B) कालीकट बन्दरगाह

(C) मेरिया बन्दरगाह

(D) बहामा बन्दरगाह

View Answer
(A) पालोस बन्दरगाह


15. निम्नलिखित में से ‘ईश्वर’ के सही पर्यायवाची है-

(A) जगदीश, ईश

(B) विश्वंभर, विश्वरूप

(C) मोषक, रजनीचर

(D) अंबर, दुकूल

View Answer
(A) जगदीश, ईश


Bihar Police Practice Set 2023

16. निम्नांकित में से कौन-सा प्रोटोकॉल ई-मेल सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है ?

(A) HTTP

(B) IP

(C) SMTP

(D) PPP

View Answer
(C) SMTP


17. गाँधीजी ने 1917 में चम्पारण सत्याग्रह क्यों संचालित किया ?

(A) ब्रिटिश कानूनों के खिलाफ

(B) दमनकारी नील बागान व्यवस्था के खिलाफ

(C) महँगी लगान व्यवस्था के खिलाफ

(D) मिल श्रमिकों के दमन के विरोध में

View Answer
(B) दमनकारी नील बागान व्यवस्था के खिलाफ


18. गाँधीजी ने डांडी मार्च कहाँ से आरंभ किया ?

(A) लाहौर

(B) साबरमती आश्रम

(C) कराची

(D) अमृतसर

View Answer
(B) साबरमती आश्रम


19. सुदीरमन कप किस खेल से सम्बन्धित है,

(A) ब्रिज

(B) लॉन टेनिस

(C) बैडमिंटन

(D) बास्केटबॉल

View Answer
(C) बैडमिंटन


20. एक व्यास – समर्पित पुष्प का उदाहरण है-

(A) मटर

(B) सरसो

(C) गुड़हल

(D) धतूरा

View Answer
(A) मटर


21. पाताल शब्द का उचित विलोम है-

(A) गगन

(B) आकाश

(C) नभ

(D) ताल

View Answer
(B) आकाश


22. रितु की सैलेरी नीतू की सैलेरी से 50% अधि क है। नीतू की सैलेरी रितू की सैलेरी से कितने प्रतिशत कम है ?

(A) 50%

(B) 45%

(C) 66 2/3%

(D) 33 1/3%

View Answer
(B) 45%


23. जड़त्व के नियम को यह भी कहा जाता है-

(A) गति का पहला नियम

(B) गति का दूसरा नियम

(C) गति का तीसरा नियम

(D) गति का चौथा नियम

View Answer
(A) गति का पहला नियम


24. मानस टाईगर रिजर्व राज्य में स्थित है-

(A) केरल

(B) उत्तराखंड

(C) प. बंगाल

(D) असम

View Answer
(D) असम


25. सूक्ष्मजीविय रोग का उदाहरण जिसका स्थानान्तरण लैंगिक संपर्क से होता है-

(A) कॉलेरा (हैजा)

(B) सिफिलिस

(C) ऐन्थ्रैक्स

(D) ट्यूबरक्युलोसिस (क्षय रोग)

View Answer
(B) सिफिलिस


26. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है ?

(A) ‘आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ’ (हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य)

(B) बिल्डिंग ए फेयरर, हेल्थियर वर्ल्ड’ (एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण)

(C) ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज एवरीवन, : एवरीवेयर’ (सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज : हर कोई, हर जगह)

(D) ‘डिप्रेशन : लेट्स टॉक’ (अवसाद : आओ बात करें)

View Answer
(A) ‘आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ’ (हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य)


27. सर्वप्रथम “भूगोल” शब्द का प्रयोग के द्वारा किया गया था।

(A) अल इदरीसी

(B) इरेटोस्थेनीज

(C) अलेक्जेन्डर वॉन हम्बोल्ट

(D) कार्ल रिटर

View Answer
(B) इरेटोस्थेनीज


Bihar Police Trending Question

28. भारत में बिहार का जिसके उत्पादन में विशिष्टीकरण है, वह है-

(A) चावल

(B) लीची

(C) आम

(D) गन्ना

View Answer
(B) लीची


29. 1857 की क्रांति के समय निम्नांकित में से कौन भारत के गवर्नर जनरल थे ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड कैनिंग

(C) लॉर्ड मेयो

(D) लॉर्ड रिपन

View Answer
(B) लॉर्ड कैनिंग


30. निम्न में से कौन-सा साख का औपचारिक स्रोत है ?

(A) व्यापारी

(B) सहकारी समितियाँ

(C) साहूकार

(D) मित्र एवं रिश्तेदार

View Answer
(B) सहकारी समितियाँ


31. निम्न में से कौन-सा वर्ष कोहरे से न्यूनतम प्रकीर्णित होता है ?

(A) बैंगनी

(B) नीला

(C) लाल

(D) पीला

View Answer
(C) लाल


32. Fifty miles………. a long distance.

(A) are

(B) is

(C) were

(D) quite

View Answer
(B) is


33. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किसी तरल पदार्थ के विशिष्ट गुरुत्व को मापने के लिए किया जाता है ?

(A) बैरोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) विस्कोमीटर

(D) स्टेलैग्मोमटीर

View Answer
(B) हाइड्रोमीटर


34. Complete the following sentence with the appropriate tense-
Passengers ……….. to smoke in the train

(A) was not allowed

(B) had not allowed

(C) will not allow

(D) are not allowed

View Answer
(D) are not allowed


35. समस्थानिकों के रासायनिक गुण समान होते हैं। क्योंकि उनके-

(A) परमाणु क्रमांक समान होते हैं।

(B) परमाणु भार अलग होते हैं।

(C) न्यूट्रॉनों की संख्या अलग होती है ।

(D) द्रव्यमान संख्या समान होती है।

View Answer
(A) परमाणु क्रमांक समान होते हैं।


36. गाँधी सागर बाँध किस नदी पर स्थित है ?

(A) माही

(B) चंबल

(C) साबरमती

(D) नर्मदा

View Answer
(B) चंबल


37. सरकार के स्वामित्व का क्षेत्र कहलाता है :

(A) निजी क्षेत्र

(B) सार्वजनिक क्षेत्र

(C) मिश्रित क्षेत्र

(D) असंगठित क्षेत्र

View Answer
(B) सार्वजनिक क्षेत्र


Bihar Police Important Question 2023

38. कैल्सियम का परमाणु संख्या क्या है ?

(A) 11

(B) 20

(C) 14

(D) 18

View Answer
(B) 20


39. एक चतुर्भुज के कोण 3: 5:9:13 के अनुपात में है, तो चतुर्भुज के सभी कोण हैं- .

(A) 45, 75, 135, 105

(B) 33, 55, 99, 17

(C) 30, 50, 90, 190

(D) 36, 60, 108, 156

View Answer
(D) 36, 60, 108, 156


40. खाद्य खला का प्रथम पोषण स्तर निर्मित होता है-

(A) उत्पादक द्वारा

(B) शाकाहारी द्वारा

(C) मांसाहारी द्वारा

(D) अपघटक द्वारा

View Answer
(A) उत्पादक द्वारा


41. निम्नलिखित में से कौन-सा इमल्शन का उदाहरण है ?

(A) बादल

(B) धुआँ

(C) दूध

(D) कोहरा

View Answer
(C) दूध


42. विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है-

(A) 14 नवंबर को

(B) 25 सितम्बर को

(C) 4 फरवरी को

(D) 9 जनवरी को

View Answer
(A) 14 नवंबर को


43. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन हैं ?

(A) उर्जीत पटेल

(B) अरविन्द पनगड़िया

(C) रघुराम राजन

(D) सुमन बेरी

View Answer
(D) सुमन बेरी


44. गाँधी शांति पुरस्कार के नवीनतम विजेता से है।

(A) श्रीलंका

(B) भूटान

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश

View Answer
(D) बांग्लादेश


45. ए.टी.पी. (ATP) के अंतस्थ फॉस्फेट सहलग्न बंध को जल द्वारा खंडित होने पर कितनी तुल्य ऊर्जा मोचित होती है ?

(A) 26.6 kJ/mol

(B) 32.5 kJ/mol

(C) 41.2 kJ/mol

(D) 30.5kJ/mol

View Answer
(D) 30.5kJ/mol


46. केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र निर्मित होता है-

(A) मस्तिष्क व कपालीय तंत्रिकाओं द्वारा

(B) मेरुरज्जु व मेरु तंत्रिकाओं द्वारा

(C) मस्तिष्क व मेरुरज्जु द्वारा

(D) कपालीय व मेरु तंत्रिकाओं द्वारा

View Answer
(C) मस्तिष्क व मेरुरज्जु द्वारा


47. निम्न में से कौन-सी समिति चुनाव सुधारों से संबंधित नहीं है ?

(A) ताराकुंडे समिति

(B) थुंगन समिति

(C) दिनेश गोस्वामी समिति

(D) इंद्रजीत गुप्ता समिति

View Answer
(B) थुंगन समिति


48. आई.एन.एस. विराट हाल ही में खबरों में था, वह एक है।

(A) टैंक

(B) मिसाइल

(C) विमान वाहक पोत

(D) हैलीकॉप्टर

View Answer
(C) विमान वाहक पोत


Bihar Police Top Science Question

49. ‘काल बैशाखी’ चलती है-

(A) राजस्थान में

(B) महाराष्ट्र में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) प. बंगाल में

View Answer
(D) प. बंगाल में


50. कायिक प्रवर्धन का लाभ यह है कि इस प्रकार उत्पन्न सभी पौधे होते हैं-

(A) अनुवांशिक रूप से असमान

(B) अनुवाशिक रूप से समान

(C) रीकॉम्बीनेन्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) अनुवाशिक रूप से समान


51. असहयोग आंदोलन को वापस लेने के पश्चात् किसने ‘स्वराज पार्टी’ का गठन किया ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) बी.जी. तिलक

(D) सी.आर. दास

View Answer
(D) सी.आर. दास


52. Fill in the blank with the correct preposition from the options given. below :
He has been waiting here………. 6 O’clock.

(A) to

(B) by

(C) for

(D) since

View Answer
(D) since


53. सायनोबैक्टीरिया तथा माइकोप्लाज्मा किस समूह के उदाहरण हैं ?

(A) मोनेरा

(B) प्रोटिस्टा

(C) फंजाई

(D) डायटम

View Answer
(A) मोनेरा


54. किस संगठन ने ‘मेरी सहेली’ नामक पहल प्रारंभ की है ?

(A) भारतीय सेना

(B) भारतीय रेलवे

(C) भारतीय बैंक

(D) भारतीय पोस्ट

View Answer
(B) भारतीय रेलवे


55. बिहार विधान सभा में सीटों की संख्या है-

(A) 243

(B) 245

(C) 240

(D) 246

View Answer
(A) 243


56. Choose the correct synonym of the following word from the options given:
Strong

(A) Sturdy

(B) Puny

(C) Small

(D) Straight

View Answer
(A) Sturdy


57. फसलें जिन्हें हम शीत ऋतु में उगाते हैं। (नवम्बर से अप्रैल), कहलाती है-

(A) रबी

(B) खरीफ

(C) जलीय

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) रबी


58. कौन-सा तत्व सोलर सेल को बनाने के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है ?

(A) सेलेनियम

(B) गेलियम

(C) एल्युमिनियम

(D) सिलिकन

View Answer
(D) सिलिकन


59. गाँधीजी के अनुसार भारत को स्वराज्य मिलने पर शिक्षा का ध्येय क्या होना चाहिए था ?

(A) साक्षरता

(B) चरित्र निर्माण

(C) ज्ञानार्जन

(D) किताबी ज्ञान

View Answer
(B) चरित्र निर्माण


60. कौन भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश हैं ?

(A) जस्टिस डी.वाई. चन्द्रचूड़

(B) जस्टिस उदय उमेश ललित

(C) जस्टिस एन. वी. रमना

(D) जस्टिस एस. अब्दुल नाजीर

View Answer
(B) जस्टिस उदय उमेश ललित


61. ओजोन का एक अणु कितने ऑक्सीजन परमाणु से बना है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

View Answer
(C) 3


Bihar Police Top Set Practice 2023

62. Choose the correct Active Voice of the given sentence from the options below:
The decision was taken by me.

(A) I have taken the decision.

(B) I had taken the decision.

(C) I took the decision.

(D) I take decision.

View Answer
(C) I took the decision.


63. From the options that follow, fill in the blank with the appropriate modal that expresses the concept given in the bracket:
She ………. speak several languages at present (lability) 

(A) can

(B) may

(C) will

(D) would

View Answer
(A) can


64. निम्नलिखित में से कौन-सा देश चतुर्भुज सुरक्षा संवाद, जिसे ‘क्वाड’ (Quad) के रूप में भी जाना जाता है, का सदस्य नहीं है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) रूस

(D) जापान

View Answer
(C) रूस


Bihar Police Repeat Question 2023

65. बायोगैस का मुख्य घटक है-

(A) CH4

(B) CO2

(C) H2S

(D) H2

View Answer
(A) CH4


66. पंडित चन्द्रनाथ मिश्र ‘अमर’ से संबंधित थे ।

(A) खगोलविज्ञान

(B) वित्त

(C) साहित्य

(D) बैंकिंग

View Answer
(C) साहित्य


67. एक धन राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 6 वर्षों में स्वयं की दुगुनी हो जाती है। कितने वर्षों में यह आठ गुनी हो जाएगी ?

(A) 24 वर्ष

(B) 18 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 12 वर्ष

View Answer
(B) 18 वर्ष


68. वनस्पति तेलों में साधारणतः होती है-

(A) लम्बी, संतृप्त कार्बन खलाएँ

(B) लम्बी, असंतृप्त कार्बन खिलाएँ

(C) छोटी, संतृप्त कार्बन खलाएँ

(D) छोटी, असंतृप्त कार्बन खिलाएँ

View Answer
(B) लम्बी, असंतृप्त कार्बन खिलाएँ


69. दुनिया की सबसे ऊँची दूरबीन वेधशाला स्थित

(A) कोलम्बिया में

(B) भारत में

(C) नेपाल में

(D) स्विट्जरलैण्ड में

View Answer
(B) भारत में


70. सबरीमाला मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) ओडिशा

View Answer
(C) केरल


71. यदि दो वृत्तों के क्षेत्रफल का अनुपात 4:9 है, तो उनकी परिधि का अनुपात क्या होगा ?

(A) 2:9

(B) 3:4

(C) 2:3

(D) 3:2

View Answer
(C) 2:3


72. लोकसभा को भंग कर सकता है-

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा का अध्यक्ष

(D) मंत्रिपरिषद्

View Answer
(A) राष्ट्रपति


73. ग्रीन हाउस प्रभाव जुड़ा हुआ

(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड से

(B) सल्फर डाइऑक्साइड से

(C) कार्बन डाइऑक्साइड से

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड से

View Answer
(C) कार्बन डाइऑक्साइड से


74. टमाटर किस अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है ?

(A) एसीटिक अम्ल

(B) सिट्रिक अम्ल

(C) टार्टरिक अम्ल

(D) ऑक्जेलिक अम्ल

View Answer
(D) ऑक्जेलिक अम्ल


75. क्या मान है। 

(A) 782

(B) 218

(C) 1000

(D) 1

View Answer
(C) 1000


76. निम्नलिखित में से किस कोशिकांग को “कोशिका का ऊर्जा घर’ कहा जाता है ?

(A) केन्द्रक

(B) गॉल्जी काय

(C) माइटोकॉन्ड्रिया

(D) राइबोसोम

View Answer
(C) माइटोकॉन्ड्रिया


77. निम्नांकित में से किसने “बिजनेस @ द स्पीड ऑफ थॉट” पुस्तक लिखी ?

(A) कार्ल सैगन

(B) बिल गेट्स

(C) मिशेल ग्रीन

(D) डेल कार्नेगी

View Answer
(B) बिल गेट्स


78. निम्न में से कौन-से जीव परजीवी पोषण युक्ति दर्शाते हैं ?

(A) अमीबा

(B) फफूँदी

(C) नोस्टॉक

(D) कस्कुटा (अमरबेल)

View Answer
(A) अमीबा


79. निम्नलिखित में से पुष्पित पादप का कौन-सा भाग द्विगुणित नहीं है ?

(A) अंडा (डिम्ब)

(B) दलपुंज

(C) अंडाशय

(D) युग्मनज

View Answer
(A) अंडा (डिम्ब)


Bihar Police Most Important Gk Question

80. ‘सड़क पर कोई खड़ा है । ‘
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित शब्द में सर्वनाम है-

(A) निश्चयवाचक

(B) अन्य पुरुषवाचक

(C) अनिश्चयवाचक

(D) संबंधवाचक

View Answer
(C) अनिश्चयवाचक


81. पूर्व योजना आयोग अब कहलाता है-

(A) नीति आयोग

(B) योजना मंडल

(C) योजना विभाग

(D) नीति कमीशन

View Answer
(A) नीति आयोग


82. 1.6 का सरलतम रूप है-

(A) 8/5

(B) 5/3

(C) 833/500

(D) 16/33

View Answer
(B) 5/3


83. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग मूल अधिकारों के बारे में है ?

(A) भाग I

(B) भाग II

(C) भाग III

(D) भाग IV

View Answer
(C) भाग III


84. Choose the correct Indirect Speech of the given sentence from the options that follow She says “I am going to school.”

(A) She said that she is going to school.

(B) She said that she was going to school.

(C) She says that she is going to school.

(D) She says that I am going to school.

View Answer
(C) She says that she is going to school.


85. निम्न में से किस युक्ति में विभक्त वलय दिक्परिवर्तक का कार्य करता है ?

(A) विद्युत जनित्र

(B) विद्युत मोटर

(C) गैल्वेनोमीटर

(D) वोल्टमीटर

View Answer
(B) विद्युत मोटर


86. दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल किस नदी पर बनाया गया है ?

(A) सतलज

(B) रावी

(C) चेनाब (चिनाब)

(D) सिन्धु

View Answer
(C) चेनाब (चिनाब)


87. एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला बिहार में किस स्थान पर आयोजित किया जाता ?

(A) भागलपुर

(B) किशनगंज

(C) राजगीर

(D) सोनपुर

View Answer
(B) किशनगंज


88. ‘सुंदर’ शब्द का सही विपरीतार्थक शब्द चुनिए-

(A) अरम्य

(B) बदसूरत

(C) अमंजुल

(D) असुंदर

View Answer
(D) असुंदर


89. एक नए डॉक्यूमेंट को खोलने का शॉर्टकट है-

(A) Ctrl + H

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + S

(D) Ctrl + O

View Answer
(B) Ctrl + N


90. 15 व्यक्ति 35 बॉक्स को 7 दिन में भर सकते हैं कितने व्यक्ति उसी तरह के 65 बॉक्स को 5 दिन में भर सकते हैं ?

(A) 26

(B) 39

(C) 45

(D) 52

View Answer
(B) 39


91. ‘वेदोक्त’ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा-

(A) वेद + ओवत

(B) वेद + उक्त

(C) वेद + ऊक्त

(D) वेद + यक्त

View Answer
(B) वेद + उक्त


92. पंजाब ने परम्परागत रूप से जिसके द्वारा गरीबी को कम करने में सफलता प्राप्त की है, वह है-

(A) निर्यातों की ऊँची संवृद्धि दर

(B) सेवाओं की ऊँची संवृद्धि दर

(C) ऊँची कृषिगत संवृद्धि दर

(D) ऊँची औद्योगिक संवृद्धि दर

View Answer
(C) ऊँची कृषिगत संवृद्धि दर


93. रदरफोर्ड प्रकीर्णन प्रयोग में अल्फा कणों का स्रोत क्या था ?

(A) हाइड्रोजन नाभिक

(B) ऑर्गन नाभिक

(C) हीलियम नाभिक

(D) क्रिप्टॉन नाभिक

View Answer
(C) हीलियम नाभिक


94. किसे विजडन द्वारा 2010-2020 के लिए ओडीआई प्लेयर ऑफ द डिकेड बताया गया है ?

(A) सचिन तेंदुलकर

(B) विराट कोहली

(C) हरभजन सिंह

(D) एम.एस. धोनी

View Answer
(B) विराट कोहली


95. सोनालिका तथा कल्याण सोना किसकी उच्च उत्पादन वाली किस्में हैं ?

(A) गेहूँ

(B) धान

(C) मक्का

(D) जई

View Answer
(A) गेहूँ


Bihar Police Top Hindi Question

96. सरकारिया आयोग बनाया गया था-

(A) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों का समीक्षा करने को।

(B) राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों का पुनरावलोकन करने को।

(C) न्यायपालिका की बढ़ती भूमिका को जाँचने को।

(D) प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के संबंधों का पुनरावलोकन करने को ।

View Answer
(A) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों का समीक्षा करने को।


97. मनुष्य के कान के बाहरी हिस्से को कहते हैं-

(A) मुम्बरक

(B) कर्णावर्त

(C) कर्ण पल्लव

(D) कर्ण पट्ट

View Answer
(C) कर्ण पल्लव


98. राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है-

(A) 10 दिसंबर

(B) 8 दिसंबर

(C) 8 मार्च

(D) 25 जनवरी

View Answer
(D) 25 जनवरी


99. रूस में ड्यूमा क्या था ?

(A) संसद

(B) चर्च

(C) शाही महल

(D) खेल का मैदान

View Answer
(A) संसद


100. टॉलस्टाय ने अपनी समाधि के विषय में कहा-

(A) निर्धन से निर्धन के समान हो

(B) शहंशाह के समान हो

(C) योगी के समान हो

(D) सामान्य व्यक्ति के समान हो

View Answer
(A) निर्धन से निर्धन के समान हो


इन्हे भी पढ़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *