Bihar Police GK & GS Important Question PDF Download | Bihar Police GK & GS Important Question Download 2023

Bihar Police 2023

Bihar Police GK & GS Important Question PDF Download : दोस्तों अगर आप Bihar Police Exam देने वाले हैं तो आपके लिए यह बहुत Important है इसमें जितने भी प्रश्न दिए गए हैं वह परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आप इन सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े और से प्रेक्टिस करें जिससे यह पता चल सके कि हमारी तैयारी कितनी हो पाई है।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

यदि अगर आप Bihar police Constable Exam के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ना चाहते हैं, जो कि इस बार हो सकता है परीक्षा में पूछा जा सकते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Police VVI Question 2023Click Here

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now 

Bihar Police GK & GS Important Question PDF Download

1. निम्न में से कौन-सा ब्राह्मण ग्रंथ सामवेद से संबंधित है ?

(a) ऐतरेय

(b) तेत्तिरीय

(c) पंचविश

(d) गोपथ

View Answer
(c) पंचविश


2. सुतकांगेडोर की खोज किसने किया ?

(a) ऑरल स्टाइन

(b) जे. पी. जोशी

(c) अमलानंद घोष

(d) फजल अहमद

View Answer
(a) ऑरल स्टाइन


3. तेइसवें जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(a) सिंह

(b) सर्प

(c) शंख

(d) घोड़ा

View Answer
(b) सर्प


4. बहमनी वंश का राजभाषा क्या था ?

(a) तेलुगू

(b) तमिल

(c) कन्नड़

(d) मराठी

View Answer
(d) मराठी


5. अकबर द्वारा दास प्रथा का अन्त कब किया गया ?

(a) 1564 ई.

(b) 1562 ई.

(c) 1582 ई.

(d) 1583 ई.

View Answer
(b) 1562 ई.


6. शिवाजी द्वारा पहली बार सूरत को कब लूटा गया ?

(a) 1659

(b) 1664 ई.

(c) 1670

(d) 1665

View Answer
(b) 1664 ई.


7. बहादुरशाह को किस उपनाम से जाना जाता था ?

(a) लम्पट मुर्ख

(b) रंगीला

(c) शाहे बेखबर

(d) घृणित कायर

View Answer
(c) शाहे बेखबर


8. किस पुर्तगाली वायसराय ने 1510 ई. में युसुफ आदिल शाह गोवा को जीता ?

(a) फ्रांसिस्को द अल्मेडा

(b) अल्फांसो द अल्बुकर्क

(c) अल्फ्रेज कैब्राल

(d) निनो डी कुन्हा

View Answer
(b) अल्फांसो द अल्बुकर्क


9. असत्य मिलान का चयन करें-

यूरोपीय कंपनियाँ                      स्थापना

(a) इंच ईस्ट इंडिया कंपनी        –       1602 ई.

(b) डैनिश ईस्ट इंडिया कंपनी     –      1646 ई.

(c) फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी    –    1616 ई.

(d) स्वीडिश ईस्ट इंडिया कंपनी     –   1731 ई.

View Answer
(c) फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी    –    1616 ई.


10. कालकोठरी की त्रासदी (Black Hole Tragedy) नामक घटना कब घटा ?

(a) 23 जून, 1757 ई.

(b) 20 जून, 1756 ई.

(c ) 23 अक्टूबर 1764 ई.

(d) 22 जून, 1740 ई.

View Answer
(b) 20 जून, 1756 ई.


11. जलियाँवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर को सहयोग किया ?

(a) हंसराज

(b) शंकरन नायर

(c) जमनालाल बजाज

(d) जगत नारायण

View Answer
(a) हंसराज


12. गाँधीजी ने अपने कुल कितने समर्थकों के साथ दांडी यात्रा शुरू किये ?

(a) 76

(b) 87

(c) 82

(d) 79

View Answer
(d) 79


13. निम्न में से किसने नारा दिया था-

‘प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं’ 

(a) लफायते

(b) ग्रेनविले

(c) सैमुअल एडम्स

(d) अब्राहम लिंकन

View Answer
(c) सैमुअल एडम्स


Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2023

14. ‘यंग इटली’ की स्थापना किसने किया ? काबूर

(a) मेजिनी

(b) काउण्ट

(c) गैरीबाल्डी

(d) गिवर्टी

View Answer
(a) मेजिनी


15. आकाशगंगा की सबसे नजदीकी मंदाकिनी का नाम क्या है?

(a) सायरस

(b) डॉग स्टार

(c) देवयानी

(d) सुपरनोवा

View Answer
(c) देवयानी


16. निम्न में से किस देश से होकर मकर रेखा नहीं गुजरती है ?

(a) अर्जेंटीना

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) इक्वाडोर

View Answer
(d) इक्वाडोर


17. असत्य मिलान का चयन करें-

(a) हॉर्न ऑफ अफ्रीका – इथियोपिया, सोमालिया, जिबूती

(b) गोल्ड कोस्ट – घाना

(c) अंधु महाद्वीप – अफ्रीका

(d) वनों का देश – नाइजीरिया

View Answer
(d) वनों का देश – नाइजीरिया


18. संकोश नदी निम्न में से किस दो राज्यों के बीच सीमा बनाती है ?

(a) असम- मणिपुर

(b) अरुणाचल प्रदेश – मणिपुर

(c) असम – अरुणाचल प्रदेश

(d) असम-मिजोरम

View Answer
(c) असम – अरुणाचल प्रदेश


19. लघु हिमालय श्रेणी में स्थित अल्पाईन चारागाह को किस राज्य में बुगयाल या पयार के नाम से जाना जाता है ?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) कश्मीर घाटी

(d) इनमें से सभी

View Answer
(b) उत्तराखंड


20. अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किसमें स्थित है ?

(a) दक्षिणी अंडमान

(b) लघु अंडमान

(c) कार निकोबार

(d) मध्य अंडमान

View Answer
(a) दक्षिणी अंडमान


21. निम्न में से कौन-सा कथन काली मिट्टी के बारे में सत्य है ?

(a) इसका काला रंग टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं जिवांश के कारण।

(b) इसे काली कपासी या रेगुर मिट्टी कहा जाता है।

(c) इसका निर्माण बेसाल्ट चट्टानों के टूटने-फूटने से होता है ।

(d) इनमें से सभी

View Answer
(d) इनमें से सभी


22. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता देश कौन है

(a) भारत

(b) चीन

(c) जापान

(d) अमेरिका

View Answer
(b) चीन


23. जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(a) कोलकाता

(b) नागपुर

(c) देहरादून

(d) हैदराबाद

View Answer
(a) कोलकाता


24. भारत की निम्न प्रमुख एल्युमिनियम कंपनी में से किसका स्थान कनाडा के सहयोग से हुआ है ?

(a) बाल्को

(b) नाल्को

(c) इंडाल्को

(d) हिंडाल्को

View Answer
(c) इंडाल्को


25. पूर्णतः सौर शक्तिकृत विश्व का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन है ?

(a) कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(b) दाबोलिंन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(c) कैम्पेगोड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(d) चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

View Answer
(a) कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा


इन्हें भी पढ़ें। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *