Bihar Police Science Question PDF Download : दोस्तों जैसा कि आप लोग बिहार पुलिस परीक्षा देने वाले हैं तो आप लोग को पता ही होगा कि बिहार पुलिस परीक्षा बहुत जल्दी होने वाला है Bihar Police GK GS Most Important question answer 2023 तो इसके लिए तैयारी और सेट प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है तो आप सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का सेट प्रैक्टिस जरूर करें।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
इस प्रैक्टिस सेट में जितने भी प्रश्न दिए गए हैं Bihar Police वह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है Bihar Police Constable Science Questions Solved Problems with Detailed Solutions क्योंकि यह सभी प्रश्न परीक्षा को लेकर संभावित प्रश्न है तो आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Bihar Police Science Question PDF Download
1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) नैरोबी
(c) नागपुर
(d) ग्लांड (स्विट्जरलैंण्ड)
2. निम्नंलिखित में से कौन सा जैविक एवं अजैविक संघटकों के मध्य विचौलिया का कार्य करता हैं ?
(a) उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीय उपभोक्ता
(d) तृतीय उपभोक्ता
3. संविधान सभा की प्रमुख समितियाँ में से किस समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेदकर थे ?
(a) संचालन समिति
(b) प्रांतीय संविधान समिति
(c) प्रारूप समिति
(d) संघीय संविधान समिति
4. कैबिनेट मिशन के प्रस्ताव पर गठित अन्तरिम मंत्रीमंडल में शिक्षा मंत्री कौन था ?
(a) आसफ अली
(b) जगजीवन राम
(c) सी. राजगोलाचारी
(d) राजेन्द्र प्रसाद
5. भारतीय संविधान में राज्यपाल की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया कहाँ से लिया गया है ?
(a) कनाडा
(b) जर्मनी
(c) आयरलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका
6. निम्न में से कौन-सा राज्य छठी अनुसूची में शामिल नहीं है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
All Exam Set Practice – Click Here |
7. निम्न में से किस राज्य का गठन वर्ष 1987 ई. में नहीं हुआ था ?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) अरूणाचल प्रदेश
(d) गोवा
8. किस नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत माता के नागरिकता के आधार पर विदेश में जन्म लेने वाले को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किया गया ?
(a) 1955
(b) 1992
(c) 2003
(d) 2005
9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत कुटीर उद्योग का प्रोत्साहन का चर्चा मिलता है ?
(a) अनु. – 47
(b) अनु. 43
(c) अनु. – 48
(d) अनु. – 51
10. निम्न में से कौन दो बार उपराष्ट्रपति एवं एक बार राष्ट्रपति बनें।
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) प्रतिमा देवी सिंही पाटील
Bihar Police Constable Science Questions Solved Problems with Detailed Solutions
11. किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में आंग्ल भारतीय के लिए सिटों के आरक्षण को समाप्त कर दिया गया ?
(a) 101 वां
(b) 102 वां
(c) 103 वां
(d) 104 वां
12. निम्न में से कौन आदिश राशि है ?
(a) वेग
(b) विस्थापन
(c) त्वरण
(d) विद्युतधारा
13. न्यूटन के गति के किस नियम अनुसार बल का व्यंजक प्राप्त होता है ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) सभी
14. निम्न में से कौन शक्ति के मात्रक नहीं है ?
(a) H.P.
(b) KW
(c) Wh
(d) MW
15. जल का महत्तम घनत्व किस पर होता है ?
(a) 4°F पर
(b) 39.2°F
(c) 39.2°C पर –
(d) 4K पर
16. निम्न में से कौन विद्युत चुम्बकीय तरंग है ?
(a) α – किरण
(b) β – किरण
(c) γ – किरण
(d) कैथोड किरण
17. अवतल दर्पण में अगर कोई वस्तु वक्रता केन्द्र पर है तो उसका प्रतिबिम्ब कहाँ और किस जगह बनेगा ?
(a) अनन्त पर
(b) वक्रता केन्द्र पर
(c) फोकस पर
(d) दर्पण के पीछे
18. जहाँ रूक-रूक कर थोड़े समय के लिए विद्युत धारा की आवश्यकता होती है, वहाँ किस प्रकार के सेल का प्रयोग किया जाता है ?
(a) लेक्लांशे सेल
(b) शुष्क सेल
(c) बाइक्रोमेट सेल
(d) डेनियल सेल
19. जिस पदार्थ से विद्युत फ्यूज बने होते हैं, इसका क्या गुण होना चाहिए ?
(a) उच्च गलनांक, उच्च प्रतिरोध
(b) निम्न गलनांक, निम्न प्रतिरोध
(c) उच्च गलनांक, निम्न प्रतिरोध
(d) निम्न गलनांक, उच्च प्रतिरोध
20. पृथ्वी पर सबसे ज्यादा कौन-सा धातु पाया जाता है ?
(a) एल्युमिनियम
(b) सिलिकन
(c) लोहा
(d) पोटैशियम
21. दाब बढ़ने से द्रव का क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) बढेगा
(b) घटेगा
(c) अपरिवर्तित
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
22. इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति की खोज किसने किया था ?
(a) एण्डरसन
(b) हाइगें
(c) डी-ब्रोग्ली
(d) पाइली
23. आवर्त सारणी के अष्ठक नियम का सिद्धांत किसने दिया ?
(a) मेंडलीफ
(b) मोसले
(c) डोबेराइनर
(d) न्यूलैंड्स
24. निम्न में से कौन संतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?
(a) मिथेन
(b) पेंटीन
(c) इथाइन
(d) प्रोपीन
Bihar Police GK GS Most Important question answer 2023
25. कोशिका के केन्द्रक की खोज किसने किया ?
(a) फोण्टाना
(b) रॉबर्ट ब्राउन
(c) स्चिम्पर
(d) पैलेड
Read More :
बिहार पुलिस परीक्षा 2023 का जो भी अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं, या परीक्षा देंगे तो उन Bihar Police Set Practice 2023 अभियर्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट दिया गया है। तो Bihar Police Question Bank 2023 अब आप सभी प्रैक्टिस सेट को ध्यान पूर्वक पढ़े। Bihar Police Model Practice Set 2023 जिससे की आपकी परीक्षा की तैयारी बेहतर हो सके।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 | ||
1. | Practice Set | Click Here |
2. | Practice Set | Click Here |
3. | Practice Set | Click Here |
4. | Practice Set | Click Here |
5. | Practice Set | Click Here |
6. | Practice Set | Click Here |
7. | Practice Set | Click Here |
8. | Practice Se | Click Here |
9. | Practice Set | Click Here |
10. | Practice Set | Click Here |
11. | Practice Set | Click Here |
12. | Practice Set | Click Here |