Bihar Police Top 50 Question & Answer || Bihar Police Top Question Practice Set

Bihar Police 2023

Bihar Police Top 50 Question & Answer :- बिहार पुलिस परीक्षा इस सेट प्रैक्टिस में 50 प्रश्न दिए गए हैं Bihar Police Quiz In Hindi जो कि बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के Bihar Police Very Important Question 2023 लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है Bihar Police Important Question 2023 तो आप सभी इस सेट प्रैक्टिस को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आपकी तैयारी और भी बेहतर हो सके Bihar Police Question Paper PDF Free Download 2023 और इसमें सभी प्रश्न विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्न भी हैं।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Bihar Police Top 50 Question & Answer

1. निम्नलिखित में से कौन सा महाद्वीप क्षेत्रफल के अनुसार दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है ?

(A) यूरोप

(B) अफ्रीका

(C) उत्तरी अमेरिका

(D) दक्षिणी अमेरिका

View Answer
(B) अफ्रीका


2. चन्द्रमा वाली रात , मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठंडी होती हैं, क्यों।

(A) संघनन के कारण

(B) विकिरण के कारण

(C) आतपन के कारण

(D) चालन के कारण

View Answer
(B) विकिरण के कारण


3. निम्न में किस युग्म का मिलान सही है ?

(A) भूमध्यसागरीय क्षेत्र – गर्मी की वर्षा

(B) भूमध्य क्षेत्र – जाड़े में वर्षा

(C) मानसून क्षेत्र – पूरे वर्ष भारी वर्षा

(D) मरुस्थलीय क्षेत्र – जाड़े की वर्षा

View Answer
(B) भूमध्य क्षेत्र – जाड़े में वर्षा


4. दामोदर नदी निकलती है।

(A) तिब्बत से

(B) छोटानागपुर से

(C) नैनीताल के पास से

(D) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से

View Answer
(B) छोटानागपुर से


5. खरीफ फसलों को मौसम की शुरुआत के साथ बोआई की जाने वाली फसलों के रूप में वर्णित किया जा सकता है।

(A) शीत

(B) वर्षा

(C) वसंत

(D) ग्रीष्म

View Answer
(B) वर्षा


6. भारतीय संविधान को अपनाया गया था।

(A) संविधान सभा द्वारा

(B) ब्रिटिश संसद द्वारा

(C) गवर्नर जनरल द्वारा

(D) भारतीय संसद द्वारा

View Answer
(A) संविधान सभा द्वारा


7. नीली क्रांति से संबंधित है।

(A) कृषि

(B) नील उत्पादन

(C) जूट उत्पादन

(D) मत्स्य उत्पादन

View Answer
(D) मत्स्य उत्पादन


8. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायत को संगठित करने का निर्देश देता है ?

(A) अनुच्छेद-32

(B) अनुच्छेद- 40

(C) अनुच्छेद-498

(D) अनुच्छेद-51

View Answer
(B) अनुच्छेद- 40


Bihar Police Top Question Practice Set

9. न्यायिक पूर्ण वर्लोकन का क्या अर्थ यह है – कि सर्वोच्च न्यायालय के –

(A) सभी प्रकरण पर अंतिम अधिकार प्राप्त है।

(B) राष्ट्रपति के विरुद्ध दोषा रोपण कर सकता है।

(C) उच्च न्यायालय द्वारा निर्मित प्रकरणों की खुद देख भाल कर सकता है।

(D) किसी भी राज्यो के कानून को अवैध घोषित कर सकता है।

View Answer
(D) किसी भी राज्यो के कानून को अवैध घोषित कर सकता है।


10. एक कल्याणकारी राज्य के निदेशक तत्वआदर्श वर्णित हैं।

(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में

(B) मौलिक अधिकारों के अध्याय में

(C) संविधान की सातवीं अनुसूची में

(D) संविधान की प्रस्तावना में

View Answer
(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में


11. किसके द्वारा भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है।

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

(B) लोकसभा के द्वारा

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा

(D) संसद द्वारा

View Answer
(D) संसद द्वारा


12. जहाँ तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व है, कौन-से राज्य दूसरे तथा तीसरे स्थान पर है ?

(A) बिहार तथा महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र तथा प. बंगाल

(D) बिहार तथा आन्ध्र प्रदेश

View Answer
(C) महाराष्ट्र तथा प. बंगाल


13. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है।

(A) समाजवादी व्यवस्था पर

(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर

(C) पूँजीवादी व्यवस्था पर

(D) गाँधीवादी व्यवस्था पर

View Answer
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर


14. भारत का आय में सबसे बड़ा योगदान किसका है।

(A) प्रत्यक्ष कर

(B) बिक्री कर

(C) रेलवेज

(D) उपकर

View Answer
(A) प्रत्यक्ष कर


15. भारत की उन्नति संतोषजनक रही है।

(A) कुल राष्ट्रीय उत्पाद में बढ़ोत्तरी के संबंध में

(B) बेरोजगारी में कमी के संबंध में

(C) प्रति व्यक्ति आय के संबंध में

(D) असमानता में कमी के संबंध में

View Answer
(A) कुल राष्ट्रीय उत्पाद में बढ़ोत्तरी के संबंध में


16. सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली निम्न में से किस नदी के समीप स्थित है ?

(A) गोदावरी

(B) नर्मदा

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) कावेरी

View Answer
(C) ब्रह्मपुत्र


Bihar Police Top Gk Questions

17. पुस्तक ‘द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज’ के लेखक कौन है ?

(A) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन

(B) जेम्स वॉटसन

(C) जेन गुडाल

(D) लुई पाश्चर

View Answer
(A) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन


18. कथकली की जड़ें किस राज्य में हैं ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

View Answer
(C) केरल


19. भारतीय रेगिस्तान ……. पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है।

(A) नीलगिरी की पहाड़ियाँ

(B) हिमाद्री

(C) अरावली की पहाड़ियाँ

(D) कैमूर की पहाड़ियाँ

View Answer
(C) अरावली की पहाड़ियाँ


20. बिहार – बंगाल से बटकर अलग कब हुआ था ?

(A) 1911 में

(B) 1912 में

(C) 1913 में

(D) 1914 में

View Answer
(B) 1912 में


21.’इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?

(A) चन्द्रशेखर आजाद

(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) भगत सिंह

(D) मो. इकबाल

View Answer
(C) भगत सिंह


22. निम्न में से कौन-सी मीठे पानी झील नहीं है ?

(A) डल

(B) लोकटक

(C) बड़ापानी

(D) सांभर

View Answer
(D) सांभर


23. निम्न में से कौन-सी एक फलीदार फसल है ?

(A) दालें

(B) मोटे अनाज

(C) ज्वार

(D) तिल

View Answer
(A) दालें


24. दिल्ली शहर किस नदी के बगल ( किनारे ) स्थित है ?

(A) गंगा

(B) गोमती

(C) यमुना

(D) गोदावरी

View Answer
(C) यमुना


25. वर्तमान ( Present ) में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की मान्यता प्राप्त न्यायाधीशों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 30

(B) 32

(C) 31

(D) 34

View Answer
(D) 34


Bihar Police question paper pdf

26. यदि एक वर्ग के विकर्ण की लम्बाई a सेमी. है तो निम्नलिखित में-से कौन वर्ग का क्षेत्रफल वर्ग से. मी. में निरूपित (Designated ) करता है ?

(A) 2a

(B) a ⁄√2

(c) a²⁄4

(D) a²⁄2

View Answer
(c) a²⁄4


27. राकेश का विवाह 8 वर्ष पहले हुआ था। उसकी वर्तमान आयु, विवाह के समय की आयु के 6/5 गुना है। राकेश के विवाह के समय उसकी बहन उससे 10 वर्ष छोटी थी। राकेश की बहन की वर्तमान आयु क्या है ?

(A) 40 वर्ष

(B) 38 वर्ष

(C) 36 वर्ष

(D) 32 वर्ष

View Answer
(B) 38 वर्ष


28. 1,050 रु. P, Q और R के बीच बाँटे गये। P का हिस्सा Q और R के कुल हिस्से का 2/5 है तो P को कितने रुपये मिले ?

(A) 200 रु.

(B) 300 रु.

(C) 320 रु.

(D) 420 रु.

View Answer
(B) 300 रु.


29. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलकर –

(A) कमरे को कुछ डिग्री तक ठण्डा कर सकते हैं

(B) इसको रेफ्रिजरेटर के तापमान (के बराबर ) तक ठंडा कर सकते हैं

(C) कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं

(D) कमरे को न तो गर्म और न ठण्डा कर सकते हैं

View Answer
(C) कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं


30. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया जाता है ?

(A) चूना पत्थर

(B) पिंचब्लेंड

(C) रूटाइल

(D) हेमाटाइट

View Answer
(B) पिंचब्लेंड


31. वायु एक –

(A) यौगिक है

(B) तत्त्व है

(C) मिश्रण है

(D) विद्युत अपघट्य है

View Answer
(C) मिश्रण है


32. पारद धातु मिश्रण –

(A) अति रंगीन मिश्र धातु होती है

(B) कार्बनयुक्त मिश्र धातु होती है

(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है

(D) अप घर्षण के लिए अति प्रतिरोधक वाली मिश्रधातु होती है

View Answer
(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है


33. कोयले का सामान्य प्रकार है –

(A) बिटुमिनस

(B) अर्ध-बिटुमेनी

(C) एन्थ्रासाइट

(D) कोक

View Answer
(A) बिटुमिनस


34. स्वर्ण का आण्विक सूत्र क्या है ?

(A) G

(B) Au

(C) Al

(D) Ag

View Answer
(B) Au


Bihar Police Online Set Practice

35. पौधों में जल परिवहन का कार्य करता है।

(A) क्लोरोप्लास्ट

(B) शिराएँ

(C) जाइलम

(D) फ्लोएम

View Answer
(C) जाइलम


36. माँ पौधे की भाँति या के रूप का पौधा मिलता है –

(A) बीजों से

(B) कटा तना से

(C) इनमें से किसी से नहीं

(D) इन दोनों से

View Answer
(D) इन दोनों से


37. विकास का मुख्य कारक है-

(A) उत्परिवर्तन

(B) हासिल किये गये गुण

(C) लैंगिक जनन

(D) प्राकृतिक वरण

View Answer
(D) प्राकृतिक वरण


38. 180 मीटर लम्बे एक प्लेटफॉर्म को 150 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 18 सेकण्ड में पार करती है, तो रेलगाड़ी की गति किमी/घंटा में क्या होगी ?

(A) 80

(B) 65

(C) 66

(D) 50

View Answer
(C) 66


39. एक लंब वृत्तीय बेलन की ऊँचाई 16 सेमी. है। यदि इसके आधार के व्यास 3.5 सेमी. है, तो बेलन का आयतन क्या हो सकता है ?

(A) 176 सेमी.³

(B) 154 सेमी.³

(C) 616 सेमी.³

(D) 308 सेमी.³

View Answer
(B) 154 सेमी.³


40. यदि x³ = 62 – 35 तो x मान क्या है ?

(A) 9

(B) 6

(C) 3

(D) 1

View Answer
(C) 3


Bihar Police Online Set Practice In Hindi

41. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुभूमि में अपरदन का शक्तिशाली स्रोत है ?

(A) बहता हुआ पानी

(B) हिमानी

(C) हवा

(D) ओलावृष्टि

View Answer
(C) हवा


42. भारत की सूचना प्रौद्योगिकी राजधानी है-

(A) पुणे

(B) चेन्नई

(C) बेंगलुरु

(D) हैदराबाद

View Answer
(C) बेंगलुरु


43. हम्पी के खण्डहर किस राज्य में है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश में

(B) कर्नाटक में

(C) तमिलनाडु में

(D) ओडिशा में

View Answer
(B) कर्नाटक में


44. प्रातः काल गाया जाने वाला राग है –

(A) तोड़ी

(B) दरबारी

(C) भोपाली

(D) भैरवी

View Answer
(D) भैरवी


45. ‘कृष्ण-छिद्र’ अंतरिक्ष में एक ऐसा पिंड है। जो किसी विकिरण को अपने अंदर में से निकलने नहीं देता, इसका क्या कारण है –

(A) अति सूक्ष्म आकार

(B) अति विशाल आकार

(C) अत्युच्च घनत्व

(D) अति निम्न घनत्व

View Answer
(C) अत्युच्च घनत्व


46. लॉर्ड माउन्टबेटन विशेष अनुदेशों के साथ वायसराय के रूप में भारत आया –

(A) भारतीय उपमहाद्वीप को विभक्त करने के लिए

(B) भारत को संगठित ( एकजुट ) रखने के लिए, यदि सम्भव हो

(C) जिन्ना की पाकिस्तान की मांग स्वीकार करने के लिए

(D) कांग्रेस को विभाजन स्वीकार करने हेतु मनाने के लिए

View Answer
(D) कांग्रेस को विभाजन स्वीकार करने हेतु मनाने के लिए


47. दिल्ली का सुल्तान, जो भारत में नहरों के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है, था-

(A) इल्तुतमिश

(B) ग्यासुद्दीन तुगलक

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) सिकन्दर लोदी

View Answer
(C) फिरोजशाह तुगलक


48. अलमाट्टी बांध किस नदी पर बना है ?

(A) गोदावरी

(B) कावेरी

(C) कृष्णा

(D) महानदी

View Answer
(C) कृष्णा


49. जी.टी. रोड किसके शासनकाल में बनाई गई ?

(A) ईस्ट इंडिया कम्पनी

(B) ब्रिटिश सरकार

(C) शेरशाह सूरी

(D) अकबर

View Answer
(C) शेरशाह सूरी


Bihar Police Online Free Mock Test 2023

50. भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाते हैं –

(A) डॉ. बी. जी. कुरियन

(B) श्री एस.एस. राव

(C) श्री एस.के. भारद्वाज

(D) श्री मोरारजी देसाई

View Answer
(A) डॉ. बी. जी. कुरियन


इन्हे भी पढ़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *