SSC GD Hindi Practice Set 2024 || SSC GD Constable Mock Test 2024

SSC GD Exam

SSC GD Hindi Practice Set 2024 : यदि आप SSC GD Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं, और आप SSC GD Constable Exam 2024 में परीक्षा देने जा रहे हैं तो SSC GD Constable Mock Test 2024 यह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए काफी महत्वपूर्ण शाबित होगा। 

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

SSC GD Hindi Practice Set 2024

WhatsAppJoin Now
TelegramJoin Now

दोस्तों यदिआप महत्वपूर्ण प्रश्नों का PDF और परीक्षा SSC GD Mock Test New Pattern 2024 की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े। 


निर्देश (प्र. सं. 1 और 2) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

1. अनुचित बातों के लिए आग्रह

(a) कुआग्रह

(b) दुराग्रह

(c) दुरभिग्रह

(d) दुर्वह

View Answer
(b) दुराग्रह


2. जीतने की इच्छा

(a) जिगीषु

(b) अजेय

(c) जिज्ञासु

(d) धीवर

View Answer
(a) जिगीषु


निर्देश (प्र. सं. 3 और 4) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

3. ईषत्

(a) पर्याप्त

(b) प्रचुर

(c) उपयुक्त

(d) ठीक

View Answer
(a) पर्याप्त


4. ‘उत्सुक’

(a) पिपायु

(b) अनुत्सुक

(c) जिज्ञाषु

(d) दर्शनार्थी

View Answer
(a) पिपायु


निर्देश (प्र. सं. 5 और 6) दिए गए वाक्यों में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसका उत्तर रूप में चयन करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो कोई त्रुटि वाले विकल्प का चयन करें।

5. मैंने अपनी आँखों की वह घटना देखी

(a) मैंने अपनी

(b) आँखों की

(c) वह घटना देखी

(d) कोई त्रुटि नहीं

View Answer
(b) आँखों की


6. यह मेरा भाई है यह मेरे साथ रहता है

(a) यह मेरा भाई है

(b) यह मेरे साथ

(c) रहता है

(d) कोई त्रुटि नहीं

View Answer
(b) यह मेरे साथ


निर्देश (प्र. सं. 7 और 8) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

7. प्राचीन काल में मध्य प्रदेश धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनैतिक क्रियाकलापों का मुख्य रहा है।

(a) बाजार

(b) घर

(c) क्षेत्र

(d) केन्द्र

View Answer
(d) केन्द्र


8. सरकार की नीति है कि हिन्दी के प्रयोग को प्रेरणा, प्रोत्साहन व… से बढ़ाया जाए।

(a) दबाव

(b) सदभावना

(c) दण्ड

(d) धन

View Answer
(b) सदभावना


निर्देश (प्र. स. 9 – 13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए। अनुशासन से तात्पर्य है-नियम (9) व्यवस्था का पालन। प्रकृति में भी सूर्य, (10) पृथ्वी आदि नियमों का पालन करते हैं। यदि ये (11) का पालन ने करे, तो सृष्टि नष्ट हो जाएगी। मानव जीवन में भी (12) का बड़ा महत्त्व है। अनुशासित व्यक्ति अपने जीवन में अधिक प्रगति करते हैं। समाज तथा राष्ट्र (13) प्रगति भी अनुशासन द्वारा सम्भव है।

9.

(a) या

(d) और

(c) कोई

(b) अथवा

View Answer
(a) या


SSC GD Constable Mock Test 2024

10.

(a) चन्द्रमा

(b) ग्रह

(c) नदियाँ

(d) जल

View Answer
(a) चन्द्रमा


11.

(a) अनुभवों

(b) व्ययों

(c) नियमों

(d) परिणामों

View Answer
(c) नियमों


12.

(a) जीवन

(b) अनुशासन

(c) शासन

(d) मनुष्य

View Answer
(b) अनुशासन


13.

(a) की

(b) का

(c) के

(d) को

View Answer
(a) की


निर्देश (प्र. सं. 14 – 16) दिए गए चार वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।

14.

(a) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।

(b) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करें।

(C) आज का अवकाश देने की कृपा करें।

(d) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें।

View Answer
(C) आज का अवकाश देने की कृपा करें।


15.

(a) भारत में अनेक जाति हैं।

(b) भारत में अनेकों जाति हैं।

(C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।

(d) भारत में अनेकों जातियाँ है।

View Answer
(a) भारत में अनेक जाति हैं।


16.

(a) मैं ज्यों ही स्टेशन पहुँचा, वैसे ही ट्रेन चली गई।

(b) मैं जैसे ही स्टेशन पहुँचा, त्यों ही ट्रेन चली गई।

(c) मैं ज्यों ही स्टेशन पहुँचा, त्यों ही ट्रेन चली गई।

(d) मैं ज्यों ही स्टेशन पहुँचा, वैसे ही ट्रेन चली गई।

View Answer
(c) मैं ज्यों ही स्टेशन पहुँचा, त्यों ही ट्रेन चली गई।


निर्देश (प्र. सं. 17 और 18) दिए गए मुहावरे और लोकोक्ति का अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।

17. ‘चाँदी काटना’ मुहावरे का अर्थ है

(a) धातु कर्म करना

(b) चोरी करना

(C) लाभ न होना

(d) मौज होना

View Answer
(d) मौज होना


18.’चोर की दाढ़ी में तिनका’ लोकोक्ति का सही अर्थ है

(a) चोर का स्वयं डरना

(b) चोरी की पहचान होना

(C) दाढ़ी गन्दी होना

(d) हर चोर की दादी होना

View Answer
(a) चोर का स्वयं डरना


निर्देश (प्र. सं. 19 और 20) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए।

19. सहकार

(a) सुख

(b) सहयोग

(c) अम्ब

(d) आस

View Answer
(c) अम्ब


SSC GD Constable 2024 Practice Sets In Hindi

20.गृह

(a) गुहा

(b) कुन्दरा

(c) बस्ती

(d) गेह

View Answer
(d) गेह


इन्हे भी पढ़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *