SSC GD constable practice set exam 2023 || SSC GD Question Paper Pdf Download in Science

SSC GD Exam

SSC GD constable practice set exam 2023:- हेलो दोस्तों अगर आप  SSC GD arts previous year question paper की तैयारी कर रहे हैं तो आप यहां SSC GD arts model paper कर सकते हैं और जो भी इसमें प्रश्न दिए हुए SSC GD  Question Paper 2021 हैं.

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

वह बहुत ही महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण है। SSC GD Question Paper Pdf Download in Science और आप यहां से पीडीएफ भी SSC GD set practice science in Hindi कर सकते हैं और अपने SSC GD VVI science question paper भी कर सकते हैं.

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी 

SSC GD constable practice set exam 2023 :- 

1. नवंबर 2020 में, निम्नलिखित में से किसे इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था ?

(A) अक्षय कुमार

(B) स्मृति मंधाना

(C) सुष्मिता सेन

(D) विराट कोहली

Answer ⇒ (B)

2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद में उल्लिखित है कि राष्ट्रपति, एंग्लो-इंडियन समुदाय के दो सदस्यों को लोकसभा में नाम निर्देशित कर सकते हैं, यदि समुदाय का प्रतिनिधित्व पर्याप्त न हो।

(A) 333

(B) 335

(C) 337

(D) 331

Answer ⇒ (D)

3. निम्नलिखित में से किस वर्ष में राष्ट्रीय जूट नीति का सूत्रीकरण किया गया था ? इसका उद्देश्य उत्पादकता में वृद्धि, गुणवत्ता में सुधार, जूट किसानों को अच्छी कीमत सुनिश्चित करना और प्रति हेक्टेयर उपज में वृद्धि करना था ।

(A) 2014

(B) 2005

(C) 2000

(D) 1998

Answer ⇒ (B)

4. पार्टी में गुब्बारे फुलाने के लिए निम्नलिखित में से किस अक्रिय गैस का उपयोग किया जाता है ?

(A) जेनॉन

(B) हीलियम 

(C) आर्गन

(D) नियॉन

Answer ⇒ (B)

5. प्रथम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इनमें से किस वर्ष में किया गया था ?

(A) 1912 में

(B) 1930 में

(D) 1956 में

(C) 1965 में

Answer ⇒ (B)

6. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, वर्ष ………. तक उन राज्यों के लिए शिशु मृत्यु दर में 12% की गिरावट आई, जिन्होंने ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (AB-PMJAY) को अंगीकृत नहीं किया था।

(A) 2018-19 से 2019-20

(B) 2016-17 से 2020-21

(C) 2019-20 से 2020-21

(D) 2015-16 से 2019-20

Answer ⇒ (D)

7. निम्नलिखित में से किस महासागर का सबसे गहरा बिंदु जावा गर्त है ?

(A) आर्कटिक महासागर

(B) प्रशांत महासागर

(C) हिन्द महासागर

(D) अटलांटिक महासागर

Answer ⇒ (C)

8. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अनुसार, देश के नागरिकों को प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के संरक्षण का अधिकार प्राप्त है ?

(A) अनुच्छेद 26

(B) अनुच्छेद 17

(C) अनुच्छेद 20

(D) अनुच्छेद 21

Answer ⇒ (D)

9. भारत सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत् एक परिवार को मिलने वाले वार्षिक स्वास्थ्य कवर की राशि कितनी है ?

(A) 5 लाख रु.

(B) 3 लाख रु.

(C) 10 लाख रु.

(D) 1 लाख रु.

Answer ⇒ (A)

SSC GD VVI science question paper


10. केरल में मनाया जाने वाला ओणम नामक भारतीय त्योहार कितने दिनों तक मनाया जाता है ?

(A) 15 

(B) 7

(C) 12

(D) 10

Answer ⇒ (D)

11. बनारस के इनमें से किस राजा को 1781 में वारेन हेस्टिंग्स द्वारा गिरफ्तार किया गया था ?

(A) बलवंत सिंह

(B) चैत (चेत) सिंह

(C) उदित नारायण सिंह

(D) महीप नारायण सिंह

Answer ⇒ (B)

12. नवंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनमें से किस राज्य में शांति की प्रतिमा (Statue of Peace) का अनावरण किया ?

(A) तमिलनाडु

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ (C)

13. जब रक्त प्रवाह में कैल्सियम की मात्रा अधिक हो जाती है, तो मनुष्यों में निम्नलिखित में से किस ग्रंथि द्वारा कैल्सीटोनिन हॉर्मोन का स्राव होता है ?

(A) थायरॉइड (Thyroid)

(B) पीनियल (Pineal)

(C) पीयूष (Pituitary)

(D) अधिवृक्क (Adrenal)

Answer ⇒ (A)

14. अक्टूबर 2020 में, नाबार्ड (NABARD) ने कर्नाटक में इनमें से किस मिशन के अंतर्गत जल, साफ-सफाई (sanitation) और स्वच्छता D (hygiene) पर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक स्वच्छता साक्षरता अभियान आरंभ किया था ?

(A) हंस जल धारा योजना

(B) स्वच्छ भारत मिशन

(C) जल शक्ति

(D) जगनन्ना थोडू

Answer ⇒ (B)

15. नवंबर 2020 में भारत ने के साथ जल-सर्वेक्षण (हाइड्रोग्राफी) पर एक कार्यान्वयन अनुबंध हस्ताक्षरित किया ।

(A) जापान 

(B) चीन

(C) वियतनाम

(D) इंडोनेशिया

Answer ⇒ (C)

16. शिक्षक पर्व 2021 की विषयवस्तु क्या थी ?

(A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति

(B) विद्यार्थी देवो भवः

(C) गुणवत्ता और सतत् विद्यालय : भारत में विद्यालयों से ज्ञान प्राप्ति

(D) आचार्य देवो भवः गांधी-इरविन

Answer ⇒ (C)

SSC GD set practice science in Hindi


17. निम्नलिखित में से किस वर्ष में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे?

(A) 1921 में

(C) 1919 में

(B) 1929 में

(D) 1931 में

Answer ⇒ (D)

18. निम्नलिखित शख्सियतों में से किसे ‘भारत में पिछड़े वर्गों और जातियों के प्रवक्ता’ के रूप में वर्णित किया जा सकता है ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) वल्लभभाई पटेल

(C) डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर

(D) सुभाष चंद्र बोस

Answer ⇒ (C)

19. अचंत शरत कमल एक भारतीय पेशेवर खिलाड़ी हैं।

(A) लॉन टेनिस

(B) टेबल टेनिस

(C) तैराकी

(D) गोल्फ

Answer ⇒ (B)

20. इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दो मेडन ओवर की गेंदबाजी करने वाला प्रथम गेंदबाज निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) मोहित शर्मा

(B) इमरान ताहिर

(C) मोहम्मद सिराज

(D) सोहैल तनवीर

Answer ⇒ (C)

21. ‘शहीदी सभा’ त्योहार निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा मनाया जाता है ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) बिहार

(D) सिक्किम

Answer ⇒ (A)

22. बाणभट्ट ने राजा की जीवनी लिखी ।

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) हर्षवर्धन

(C) समुद्रगुप्त

(D) अशोक

Answer ⇒ (B)

23. निम्नलिखित में से कौन ‘ग्रैंडपेरेंट्स बैग ऑफ ‘स्टोरीज’ की लेखिका हैं ?

(A) गौरी खान

(B) अरुंधती रॉय

(C) ट्विंकल खन्ना

(D) सुधा मूर्ति

Answer ⇒ (D)

24. भारत में किस निर्जन द्वीप में एक पक्षी अभयारण्य स्थित है ?

(A) पिट्टी द्वीप (Pitti Island)

(B) बैरन द्वीप (Barren Island)

(C) बेले द्वीप (Belle Island)

(D) ब्लफ द्वीप (Bluff Island)

Answer ⇒ (A)

25. वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या है ?

(A) 100

(B) 92

(C) 105

(D) 107

Answer ⇒ (C)

SSC GD arts model paper


इन्हे भी पढ़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *