SSC GD Constable Requirement 2022 पूरी जानकारी पढ़े।

news

दोस्तों देश में सबसे ज्यादा वैकेंसी रेलवे में निकलती है या SSC GD Constable Requirement तो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभागों में होती है, जिसमें SSC यानी Staff Selection Commission  के द्वारा भर्ती की जाती है। तो दोस्तों अगर आप SSC GD में वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं। तो यह आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि SSC GD की वैकेंसी आ गई है, गृह मंत्रालय द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

अगर मैं Total Vacancy की बात करूं तो Total Post 24369 पोस्ट है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में SSC GD की न्यू Vacancy के बारे में पूरी तेरा तरह से जानकारी देंगे।

SSC GD Constable Requirement 2022 आवेदन तिथि। 

दोस्तों SSC GD की वैकेंसी आ चुकी है, जो कि Form Apply करने की तारीख 27–10–2022 से शुरूआत है । और इससे आवेदन करने की अंतिम तिथि 30–11–2022 तक है। एसएससी जीडी में जो भी अभ्यर्थी फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं। तो उनके पास पर्याप्त समय है। और आप आराम से Form को Apply करें और अप्लाई करते वक्त हर एक चीजों पर ध्यान रखें। जिससे फॉर्म भरने में कोई गलती ना हो।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 आवेदन शुल्क। 

SSC GD में अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो बहुत ही मामूली फीस लग रही है, जो कि आपको सिर्फ ₹100 की फीस भरनी पड़ेगी। जो कि ऑनलाइन आप जमा सकते हैं। और इसमें Category-Wise बात करें। तो General और OBC को ₹100 शुल्क जमा करना पड़ेगा और SC/ST को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा तथा लड़कियों को भी कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती  2022 विभाग में सीटों की संख्या। 

BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF, NCB दोस्तों यह सभी विभागों में हजारों की संख्या में Vacancy निकली है। जिसमें आप आसानी से Apply कर सकते हैं।

  • BSF : 10497 Posts
  • CISF : 100 Posts
  • CRPF : 8911 Posts
  • SSB : 1284 Posts
  • ITBP : 1613 Posts
  • AR : 1697 Posts
  • SSF : 103 Posts
  • Total : 24205

SSC GD Constable Requirement 2022 उम्र सीमा। 

उम्र सीमा की बात करें तो इसमें वही अभ्यार्थी फॉर्म को Apply कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल से 23 साल के बीच हो यानी कि अगर देखा जाए जिन अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2000 में या उसके बाद हुआ हो। क्या 1 जनवरी 2005 से पहले हुआ है।सिर्फ वही अभ्यर्थी इस फॉर्म को Apply कर सकते हैं। वही आरक्षण श्रेणी वाले अभ्यर्थी को उम्र में छूट दी गई है। SC/ST को 5 साल की छूट और OBC को 3 साल की छूट और X Serviceman को 3 साल की छूट दी गई है। तो फॉर्म को अप्लाई करते वक्त उम्र सीमा का खास ध्यान रखें।

SSC GD Constable Requirement 2022 योग्यता। 

दोस्तों SSC GD में अगर योग्यता की बात करें तो जो कि आप किसी भी बोर्ड से जो मान्यता प्राप्त हो। वहां से आप मैट्रिक या 10th पास होने चाहिए, अगर आप मैट्रिक पास या 10th पास है। तो आप इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं। वही अगर आपके पास NCC सर्टिफिकेट है। तो उससे आपको छूट मिलेगी। 

SSC GD Constable Requirement 2022 सिलेबस। 

SSC GD अगर सिलेबस की बात करें तो इसमें जिस सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे उस विषय के बारे में आपको इसमें बताते है।

1. GENERAL AWARENESS AND REASONING
2. GENERAL KNOWLEDGE AND GENERAL AWARENESS
3. ELEMENTARY MATHEMATICS
4. HINDI AND ENGLISH

SSC GD Constable Requirement 2022 किस विषय से कितने नंबर होंगे। 

SSC GD Constable Requirement 2022

SSC GD Constable Requirement 2022 शारीरिक परीक्षण। 

इसमें पुरुषों की जो हाइट है 170 cms और जो महिलाओं की हाइट है वह 157 cms हैं। यह General और OBC के लिए है । और न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाए 80 cms और फुलाकर 85 cms होनी चाहिए। 

और SC/ST पुरूषों के 162.5 cms हैं। और SC/ST महिलाओ के लिए 150.0 cms हैं। और न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाए 76 cms और फुलाकर 81 cms होनी चाहिए। 

SSC GD Constable Requirement 2022 Exam कब होगा। 

दोस्तों अगर इसके Exam की बात करें तो अगले साल जनवरी 2023 में हो सकता है वेबसाइट पर जो आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उसमें तो Exam की तारीख तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी 2023 लिखा हुआ है इसलिए जनवरी 2023 में Exam होने के पूरी संभावना है तो आप इसकी तैयारी अभी से ही शुरु कर दें। 

इसे भी पढ़े। 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *