SSC GD Exam Gk Online Mock Test 2023 || SSC GD VVI Science Question Paper 2023

SSC GD Exam

SSC GD Exam Gk Online Mock Test 2023 :- दोस्तों अगर आप SSC GD Previous Year Question Papers With Answers PDF की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इस एजुकेशन साइट से एसएससी जीडी एग्जाम 2023  सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान SSC GD EXAM Science VVI Question Paper PDF Download, SSC GD Science MCQ Based On Previous Year Question,  SSC GD Previous Year Science Question Paper की महत्वपूर्ण प्रश्न दी गई है। जिसे आप सेट प्रैक्टिस और यहां से प्राप्त कर सकते हैं  SSC GD Previous Year Science Question Paper और अपने तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैंSSC GD VVI Science Question Paper 2023

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

SSC GD Exam Gk Online Mock Test 2023

1. गरीबी रेखा की अवधारणा की समीक्षा के लिए कौन-सी समिति गठित की गई थी।

 

(A) एस. तेंदुलकर समिति

(B) लकड़ावाला समिति

(C) वांचू समिति

(D) दत्त समिति

View Answer
(A) एस. तेंदुलकर समिति


 2. पुस्तक ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ द्वारा लिखी गई है।

(A) अशोक गहलोत

(B) शशि थरूर

(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया

(D) डॉ. मनमोहन सिंह

View Answer
(B) शशि थरूर


3. स्वर्ण का आण्विक सूत्र क्या है।

(A) G

(B) Au

(D) Ag

(C) Al

View Answer
(B) Au


4. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है।

(A) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल

(B) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र

(C) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र

(D) बुध मंगल, शुक्र, पृथ्वी

View Answer
(A) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल


5. अमीर खुसरो किसके शिष्य थे।

(A) मिर्जा ग्यासबेग

(B) निजामुद्दीन औलिया

(C) असदुल्ला बेग

(D) शेख सलीम चिश्ती

View Answer
(B) निजामुद्दीन औलिया


6. भारत के मशहूर शहनाई वादक थे।

(A) बिस्मिल्लाह खान

(B) रवि शंकर

(C) हरि प्रसाद

(D) लतीफ खान

View Answer
(A) बिस्मिल्लाह खान


7. उस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है जिसके द्वारा आनुवंशिक रूप से समान व्यक्ति उत्पादित किए जा सकते हैं।

(A) स्कैनिंग

(B) प्रजनन

(C) प्रकाश संश्लेषण

(D) क्लोनिंग

View Answer
(D) क्लोनिंग


8. रेयॉन निम्नलिखित में से किससे प्राप्त किया जाता है।

(A) रेशम

(B) काष्ठ लुग्दी

(C) ऊन

(D) कपास

View Answer
(B) काष्ठ लुग्दी


SSC GD EXAM Science VVI Question Paper PDF Download

9. निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली में परिवर्तित किया जा सकता है।

(A) जस्ता

(B) फॉस्फोरस

(C) सल्फर

(D) ऑक्सीजन

View Answer
(A) जस्ता


10. भारत के प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से किन निकाय के वस्तुतः मुखिया होते हैं।

I. नीति आयोग II. राष्ट्रीय एकता परिषद III. भारतीय वन्य जीव बोर्ड

(A) केवल 1

(B) केवल II

(C) II तथा III दोनों

(D) I II तथा III सभी

View Answer
(D) I II तथा III सभी


11. नगर प्रशासन का कौन-सा प्रकार बड़े शहरी क्षेत्रों का नियंत्रण करता है ?

(A) नगर पंचायत

(B) नगरपालिका परिषद

(C) नगर निगम

(D) कोई विकल्प सही नहीं है

View Answer
(C) नगर निगम


12. छोटी वाहिकाएँ जो एक कोशिकीय मोटी होती है, ……… कहलाती है।

(A) महाशिरा

(B) धमनियाँ

(C) शिराएँ

(D) केशिकाएँ

View Answer
(D) केशिकाएँ


13. केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक स्वयं को मगध का सम्राट बताया है।

(A) मस्की का लघु स्तंभ

(B) रूमिनदेयी स्तंभ

(C) कीन स्तंभ

(D) भाबू स्तम्भ

View Answer
(D) भाबू स्तम्भ


14. वैश्विक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट कौन थीं।

(A) दीपा कर्माकर

(B) साक्षी मलिक

(C) सीमा पूनिया

(D) हिमा दास

View Answer
(A) दीपा कर्माकर


15. किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था।

(A) गुप्त वंश

(B) पाल वंश

(C) राष्ट्रकूट

(D) प्रतिहार

View Answer
(A) गुप्त वंश


16. यदि 500 कूलम्ब का आवेश 25 सेकण्ड के लिए प्रवाहित होता है, तो धारा की गणना (A में) करें।

(A) 12500

(B) 20

(C) 40

(D) 6250

View Answer
(B) 20


17. किसी वस्तु की गति के दौरान समय के साथ इसका वेग नियत रहता है।

(A) सरल रेखीय

(B) सापेक्ष

(C) एकसमान

(D) साम्य

View Answer
(C) एकसमान


18. उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की जलवायु सामान्यतः गर्म होती है, क्योकि ये। …….. क्षेत्र के आसपास स्थित होते हैं।

(A) ध्रुव

(B) दक्षिणी गोलार्द्ध

(C) अधिक ऊँचाई

(D) भूमध्य रेखा

View Answer
(D) भूमध्य रेखा


19. दक्षेस (SAARC) आन्दोलन शुरू करने का उद्देश्य था।

(A) एक-दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना

(B) सैनिक संधि

(C) वैज्ञानिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान

(D) क्षेत्रीय सहयोग

View Answer
(D) क्षेत्रीय सहयोग


SSC GD VVI Science Question Paper 2023

20. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, कैरेक्टर फॉर्मेटिंग के अंतर्गत, का उपयोग संप्रतीकों को रंगने के लिए किया जाता है।

(A) फॉन्ट शैली

(B) फॉन्ट का रंग

(C) प्रभाव

(D) आकार

View Answer
(B) फॉन्ट का रंग


⇒ हमारे साथ जुड़े रहने और परीक्षा से सम्बंधित सहायता के लिए हमारे WhatsApp और Telegram से जुड़ जाये। 

WhatsApp Join Click Here
TelegramClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *