SSC GD Exam VVI Hindi Question Paper || SSC GD Model Paper Hindi 2023

SSC GD Exam

SSC GD Exam VVI Hindi Question Paper :- दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए हिंदी का 20 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है। जो की पिछले से वर्षो लगातार यह सभी प्रश्न पूछे जा रहे है। यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है,  जिसे आप सेट प्रैक्टिस के माधयम से मॉक टेस्ट दे सकते हैं। और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं धन्यवाद।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

SSC GD Previous Year Question Paper All Years, SSC GD Set Practice VVI Question 2013, SSC GD Previous Year Paper 2021 In Hindi, SSC GD Online Mock Test In Hindi 2023, SSC GD VVI Special Hindi Question Answer PDF Download, SSC GD Model Paper Hindi 2023.


SSC GD Exam VVI Hindi Question Paper

निर्देश – (प्रश्न 1-5) : अपठित पद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

  • युद्ध, निरन्तर युद्ध विश्व है – 1
  • युद्धों की ही एक कहानी – 2
  • शान्ति ! कहाँ है शान्ति – 3
  • यहाँ तो नित रिपुओं से लड़ना है – 4
  • नित्य उलझना समरांगण में – 5
  • सीना ताने अड़ना है – 6
  • भोले-भाले सीधे-सादे – 7
  • नहीं यहाँ पर जीने पाते – 8
  • जो लड़ते, आगे बढ़ते हैं – 9
  • वे ही जीवन-गाना गाते – 10
  • नहीं मिली यह शान्त बैठने – 11
  • को हमको अनमोल जवानी – 12
  • युद्ध, निरन्तर युद्ध विश्व है – 13
  • युद्धों की ही एक कहानी – 14 

1. पद्यांश की भाषा है। 

(A) प्रसादगुण युक्त

(B) शृंगारिकता युक्त

(C) माधुर्यगुण युक्त

(D) ओजगुण युक्त

View Answer
(D) ओजगुण युक्त


2. कवि के अनुसार इस युद्धरत दुनिया में जी नहीं पाते हैं। 

(A) भोले-भाले व सीधे-सादे लोग

(B) चतुर एवं चालाक लोग

(C) साहसी व बहादुर लोग

(D) पूँजीपति व ताकतवर लोग

View Answer
(A) भोले-भाले व सीधे-सादे लोग


3. शान्ति ! कहाँ है’- में कवि का भाव है। 

(A) क्रोध का

(B) श्रृंगार का

(C) विस्मय का

(D) वीप्सा का

View Answer
(C) विस्मय का


4. पद्यांश में सामासिक चिह्न युक्त चरण है। 

(A) पहला व दूसरा

(B) पाँचवां व छठा

(C) सातवाँ व दसवां

(D) ग्यारहवां व बारहवां

View Answer
(C) सातवाँ व दसवां


5. कवि विश्व को युद्धों की ही एक कहानी मानता है। 

(A) क्योंकि इसमें युद्ध सतत रूप से चल रहे हैं

(B) व्यापार निरन्तर बढ़ता जा रहा है

(C) गाँधी जैसे लोग दुनिया में दुर्लभ हैं

(D) विचार संकीर्ण हो गए हैं

View Answer
(A) क्योंकि इसमें युद्ध सतत रूप से चल रहे हैं


6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सफल’ का विलोम नहीं है। 

(A) उत्तीर्ण

(B) विफल

(C) असफल

(D) निष्फल

View Answer
(A) उत्तीर्ण


7. ‘राम-कृष्ण’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्वन्द्व समास

(B) बहुब्रीहि समास

(C) नव् समास

(D) कर्मधारय समास

View Answer
(A) द्वन्द्व समास


8. विसर्ग संबंधी अशुद्धि को ध्यान में रखते हुए शुद्ध शब्द को बताइये।

(A) अ + धो + पतन

(B) अध: + पतन

(C) अधो पतन

(D) अ + धोः पतन

View Answer
(B) अध: + पतन


9. निम्न वाक्य में लिंग संबंधी संशोधन करते हुए सही वाक्य को इंगित कीजिए ।

(A) वह बुद्धिमान स्त्री है

(B) वह बुद्धिमती स्त्री है

(C) वह बुद्धिमानी स्त्री है

(D) वह बुद्धिमाती सी है

View Answer
(B) वह बुद्धिमती स्त्री है


SSC GD Previous Year Question Paper All Years

10. ‘अन्तः + राष्ट्रीय’ शब्द में संधि निर्देश कीजिए।

(A) स्वर संधि

(B) विसर्ग संधि

(C) व्यंजन संधि

(D) दीर्घ संधि

View Answer
(B) विसर्ग संधि


11. निम्नलिखित ध्वनियों में से बताइये कि कौन-सा वर्ण ओष्ठ्य नहीं है। 

(A) न

(B) प

(C) फ

(D) भ

View Answer
(A) न


12. ‘आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास’ निम्न लोकोक्ति का अर्थ बताइए।

(A) हरिभजन से विमुख होना

(B) कपास ओटने लगना

(C) तुच्छ कार्य करना

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं


13. निम्न मुहावरे का अर्थ बताइए। ‘आस्तीन का साँप होना’

(A) विषाक्त होना

(B) चंचल होना

(C) विश्वासघाती होना

(D) मूर्खतापूर्ण कार्य करना

View Answer
(C) विश्वासघाती होना


14. ‘रसराज’ की संज्ञा दी गई है। 

(A) करुण रस को

(B) श्रृंगार रस को

(C) शान्त रस को

(D) वीर रस को

View Answer
(B) श्रृंगार रस को


15. निम्न में से अशुद्ध बताइए।

(A) सौन्दर्यता

(B) सौन्दर्य

(C) सुन्दरता

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) सौन्दर्यता


16. शुद्ध वर्तनी बताइए।

(A) पैतृक

(B) पैतृक

(C) पैत्रक

(D) ये सभी

View Answer
(B) पैतृक


17. उच्चारण स्थान की दृष्टि से ‘कवर्ग’ के सभी वर्ण क्या कहलाते हैं। 

(A) तालव्य

(B) कंठ्य

(C) मूर्धन्य

(D) दंत्य

View Answer
(B) कंठ्य


18. वर्तनी की शुद्धता को ध्यान में रखते हुए ‘आग’ शब्द के लिए प्रयुक्त शुद्ध हिन्दी शब्द कौन-सा है। 

(A) अनिल

(B) अनल

(D) आनिल

(C) आनल

View Answer
(B) अनल


19. व्यंजनों में बताइये कि कौन-सा वर्ण महाप्राण है ?

(A) क

(B) ख

(C) ग

(D) ड़

View Answer
(B) ख


SSC GD Model Paper Hindi 2023

20. निम्नलिखित में से वचन संबंधी संशोधन को दृष्टिगत रखते हुए सही वाक्य को इंगित कीजिए।

(A) वह अनेक विद्या जानता है।

(B) वह अनेकों विद्या जानता है

(C) वह अनेक विद्याएँ जानता है

(D) वह अनेकों विद्याएँ जानता है

View Answer
(C) वह अनेक विद्याएँ जानता है


WhatsApp JoinClick Here
Telegram Join Click Here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *