SSC GD Hindi Question Paper 2023 || SSC GD Constable Hindi Question Answer 2023

SSC GD Exam

SSC GD Hindi Question Paper 2023 :- दोस्तों अगर आप SSC GD Hindi Question Download 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो SSC GD Hindi VVI Question Paper 2023  यहां पर दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें || SSC GD Constable Hindi Question Answer 2023 || GD Hindi VVI Question Answer 2023 || SSC GD Exam

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

SSC GD Hindi Question Paper 2023

1. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें।

मेरे आँसू से रूमाल भींग गया।

(A) मेरे आंसु से

(B) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(C) मेरे आँसुओं से

(D) मेरे आँसूओं से

Answer ⇒ (C) मेरे आँसुओं से

2. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।

जिसका मूल्य न लगाया जा सके

(A) अमूल्य

(B) बहुमूल्य

(C) निर्मूल

(D) सस्ता

Answer ⇒ (A) अमूल्य

3. दिए गए वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

विद्यार्थियों को इस पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा।

(A) विद्यार्थियों का

(B) विद्यार्थियों ने

(C) विद्यार्थियों से

(D) विद्यार्थियों के लिए

Answer ⇒ (D) विद्यार्थियों के लिए

4. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

हमारे अध्ययन-अध्यापन का हिन्दी है।

(A) माध्यम

(C) साधन

(B) उपकरण

(D) साध्य

Answer ⇒ (A) माध्यम

5. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

चादर से बाहर पैर पसारना

(A) ठंड के समय चादर ओढ़ना

(B) व्यय से आय अधिक करना

(C) बिना परिश्रम से पैसे कमाना

(D) आय से अधिक व्यय करना

Answer ⇒ (D) आय से अधिक व्यय करना

6. ‘करूण’ का विलोम शब्द होगा-

(A) कुरूप

(B) वीर

(C) कृतघ्न

(D) निष्ठुर

Answer ⇒ (D) निष्ठुर

7. दिए गए वाक्य के किस भाग में त्रुटि है ?

मेरा इन बातों में विस्वास नहीं है।

(A) मेरा इन

(B) बातों में

(C) नहीं है।’विहंग’ का पर्यायवाची है-

(D) विस्वास

Answer ⇒ (D) विस्वास

8. ‘विहंग’ का पर्यायवाची है-

(A) बाण

(B) सुंदर

(C) पेड़

(D) पक्षी

Answer ⇒ (D) पक्षी

9. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

दहेज प्रथा भारतीय समाज पर एक बहुत बड़ा …….. है।

(A) पहचान

(B) ख्याति

(C) कलंक

(D) विशेषता

Answer ⇒ (C) कलंक

SSC GD Hindi Question Download 2023

10. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें।

कौवे ने गाना सुनाने के लिए (1)/ ज्योंही उसकी चोंच खोली, (2)/ रोटी का टुकड़ा उसके मुँह से गिर गया। (3) / कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) I

(B) 4

(C) 2

(D) 3

Answer ⇒ (C) 2

11. ‘बहुत काम करते रहने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-

(A) कलाकार

(B) श्रमिक

(C) हठी

(D) कर्मठ

Answer ⇒ (D) कर्मठ

12. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें।

कान्ति

(A) तुषार

(B) ओज

(C) गर्व

(D) ओस

Answer ⇒ (B) ओज

13. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।

बरसात के चार महीने

(A) चातुर्वर्ण्य

(B) चतुर्वेदी

(C) चातुर्मास्य

(D) चतुर्थी

Answer ⇒ (C) चातुर्मास्य

14. ‘कूच कर जाना’ मुहावरे का सही अर्थ है-

(A) वापस आना

(B) आक्रमण करना

(C) हार मान लेना

(D) मर जाना

Answer ⇒ (D) मर जाना

15. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) पूज्यनीय

(B) पूज्यनिय

(C) पूजनीय

(D) पूजानीय

Answer ⇒ (C) पूजनीय

16. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) कार्यक्रम

(B) कार्यकम्र

(C) कार्यकर्म

(D) कार्यकम

Answer ⇒ (A) कार्यक्रम

17. दिए गए वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

प्रेम करना तलवार की नोक पर चलना है।

(A) धार

(B) गर्दन

(C) हथेली

(D) शिरा

Answer ⇒ (A) धार

18. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें।

आज यह बहस होने लगी कि किरण और में सबसे सुमन सब से सुंदर कौन है।

(A) कि किरण और सुमन

(B) आज यह बहस होने लगी

(C) कोई त्रुटि नहीं है।

(D) में सब से सुंदर कौन है।

Answer ⇒ (D) में सब से सुंदर कौन है।

19. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। अधिकांश

(A) जीवांश

(B) अल्पांश

(C) कमतर

(D) बहुतायत

Answer ⇒ (B) अल्पांश

SSC GD Hindi VVI Question Paper 2023  

20. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

आपने मेरे………का उत्तर नहीं दिया।

(A) बात

(B) कविता

(C) पत्र

(D) चिट्ठी

Answer ⇒ (C) पत्र

निर्देश – ( प्रश्न 21-25) : दिए गए अनुच्छेद में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

गद्यांश

हमारे छात्रावास के कमरे सुंदर और………(1) हैं, प्रकाश का पूरा …….. (2) है, खिड़कियाँ काफी हैं। बालकनी में भी बैठकर पढ़ने में बहुत ….. (3) आता है। यहाँ सब काम ठीक समय पर ……. (4) ढंग से होता है। खाने की भी खूब अच्छी ……. (5) है।

21. गद्यांश के रिक्त स्थान (1) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) खिड़कीदार

(B) वायुदार

(C) प्रकाशदार

(D) हवादार सर्वाधिक

Answer ⇒ (D) हवादार सर्वाधिक

22. गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) रोशनदान

(B) रास्ता

(C) प्रबंध

(D) व्यवस्थित

Answer ⇒ (C) प्रबंध

23. गद्यांश के रिक्त स्थान (3) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) अच्छा

(B) नींद

(C) प्रसन्नता

(D) आनंद

Answer ⇒ (D) आनंद

24. गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) नियम

(B) नियमित

(C) अनियमित

(D) तरतीब

Answer ⇒ (B) नियमित

25. गद्यांश के रिक्त स्थान (5) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) स्थापना

(B) व्यवस्था

(C) पसंद

(D) बालकनी

Answer ⇒ (B) व्यवस्था

SSC GD Constable Hindi Question Answer 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *