SSC GD Hindi Question Paper 2023:- दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हो तो अगर आपको हिंदी का महत्वपूर्ण क्वेश्चन चाहिए तो आप यहां से जितने भी प्रश्न दिए गए हैं। उससे आप सेट प्रैक्टिस करें और सभी क्वेश्चन को ध्यानपूर्वक पढ़े, SSC GD Previous Year Hindi Question Paper Download, SSC GD Question Paper 2022 Pdf Download, SSC GD VVI Question Paper 2023 याद करें क्योंकि यह सभी प्रश्न एग्जाम SSC GD Hindi Test Series 2023 Pdf Download को मध्य नजर रखते हुए यह सभी प्रश्न तैयार किए गए, और यह सभी क्वेश्चन को सही तरीके से पढ़कर अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाएं। SSC GD Online Test in Hindi 2023
निर्देश – ( प्रश्न 1-5) : दिए गए अनुच्छेद में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
अनुच्छेद
भाग्य परिवर्तन के लिए ……. (1) ही एकमात्र सहारा है। केवल इच्छाओं द्वारा वांछित फल की …….. (2) असंभव है। यदि व्यक्ति दिन में सपने देखता रहे, समुद्र के किनारे …….. (3) धरकर बैठा रहे तो कोई लाभ न होगा। परिश्रमी व्यक्ति ही गोता लगाकर अतुल संपत्ति पा सकता है। परिश्रम ही …….. (4) की कुंजी है। यह मनुष्य को स्वावलम्बी …….. (5) बनाती है।
SSC GD Hindi Question Paper 2023
1. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) परिश्रम
(B) आलस
(C) नींद
(D) खाना
2. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) लेख
(B) प्राप्ति
(C) मौका
(D) गति
3. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) पैर पर पैर
(B) हाथ पर हाथ
(C) मुँह पर मुँह
(D) आँख पर आँख
4. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) विफलता
(B) प्रसन्नता
(C) भाग्य
(D) सफलता
5. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) सुस्त
(B) उपेक्षित
(C) आलसी
(D) स्वाभिमानी
6. ‘सजावट’ शब्द में सही प्रत्यय है।
(A) आवट
(B) वट
(C) वाट
(D) अट
7. ‘प्रत्यक्ष’ शब्द में सही उपसर्ग का चयन कीजिए।
(A) प्र
(B) प्रति
(C) पर
(D) परि
8. ‘पवर्ग’ का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता है।
(A) कण्ठ
(B) मूर्धा
(C) ओष्ठ
(D) तालु
SSC GD Previous Year Hindi Question Paper Download
9. ‘मुनीन्द्र’ का संधि-विच्छेद है।
(A) मुनि + इन्द्र
(B) मुनि + ईन्द्र
(C) मुनी + इन्द्र
(D) मुनि: + इन्द्र
10. ‘हलवाई’ का स्त्रीलिंग है।
(A) हलवाईन
(B) हलवाइन
(C) हलवायीन
(D) हलवानी
11. स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए।
(A) संविधान
(B) संसद
(C) संगठन
(D) सिन्दूर
12. ‘लिफाफा’ शब्द है-
(A) अरबी का
(B) फारसी का
(C) हिन्दी का
(D) संस्कृत का
13. ‘सम् + सार’ शब्द में संधि निर्देश कीजिए।
(A) स्वर संधि
(B) व्यञ्जन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) दीर्घ संधि
14. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है।
(A) खूब लाभ होना
(B) अधिक प्यारा होना
(C) भाग जाना
(D) लापता होना
15. ‘आलोक’ का विलोम निम्नलिखित में से कौन-सा है।
(A) अनुलोम
(B) अवनति
(C) अंधकार
(D) प्राचीन
16. निम्नलिखित में से कौन ‘संयुक्त व्यंजन’ का उदाहरण है।
(A) ङ, ञ
(B) ण, न
(C) श, ष
(D) क्ष, त्र
17. सही वर्तनी का चयन कीजिए।
(A) इतिहासिक
(B) ऐतिहासिक
(C) एतिहासिक
(D) इतिहासीक
18. ‘घर-आँगन’ किस समास का उदाहरण है।
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुब्रीहि
19. ‘साड़ी’ का बहुवचन क्या होगा ?
(A) साड़ियाँ
(B) साड़िये
(C) साड़ियों
(D) साड़ीयाँ
SSC GD Online Test in Hindi 2023
20. ‘मैं भी यह जानता हूँ’ इस वाक्य में ‘भी’ कौन-सा निपात है ?
(A) स्वीकारात्मक निपात
(B) नकारात्मक निपात
(C) निषेधात्मक निपात
(D) बलदायक निपात
2023 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण :-
- SSC GD Reasoning Practice Set 2023
- SSC GD Hindi Mock Test 2023
- SSC GD Constable Practice Set Exam 2023
WhatsApp Join | Click Here |
Telegram | Click Here |