SSC GD Math Pactice Set 2024 || SSC GD Constable Mock Test 2024

SSC GD Exam

SSC GD Math Pactice Set : यदि आप SSC GD Exam 2024 का परीक्षा देने वाले है तो आपके लिए बहुत ही शानदार प्रश्नो का Practice Set दिया जा रहा है जो की गणित का यह प्रैक्टिस सेट है तो आप सभी प्रश्नो का अच्छे से सोल्वे करे और अपना स्कोर चेक करे।

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

SSC GD Math Pactice Set 2024

WhatsAppJoin Now 
TelegramJoin Now 

अगर आप सभी किसी भी अभ्यर्थी को प्रश्नो का PDF या परीक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमारे WhatsApp या Telegram ग्रुप को ज्वाइन करे। 


1. 305 में से वह कौन-सी छोटी-से-छोटी संख्या घटाई जाए, ताकि वह 4, 5, 10 और 15 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष बचें?

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) 3

View Answer
(d) 3


2. 5 अंकों की बड़ी -से-बड़ी वह कौन-सी संख्या है, जो एक पूर्ण वर्ग हैं?

(a) 99999

(b) 99764

(c) 99976

(d) 99856

View Answer
(d) 99856


3. एक कॉलेज में लड़के तथा लड़कियों का अनुपात 3:2 है। यदि इनमें से 20% लड़के तथा 25% लड़कियाँ वयस्क हों, तो
अवयस्क विद्यार्थी कितने प्रतिशत हैं?

(a) 78%

(b) 65%

(c) 50%

(d) 82.5%

View Answer
(a) 78%


4. तीन संख्याएँ 1:2:3 अनुपात में हैं तथा उनका महत्तम समापवर्तक 12 है। ये संख्याएँ हैं

(a) 60, 72, 84

(b) 24, 36, 48

(c) 12, 24, 36

(d) 8, 16, 24

View Answer
(c) 12, 24, 36


5. किसी वस्तु का अंकित मूल्य ₹200 है। भी 25% का लाभ अर्जित किया जाता अंकित मूल्य पर 12% बट्टा देकर 2 है। उस
वस्तु का क्रय मूल्य क्या हैं?

(a) ₹200

(b) ₹175

(c) ₹120

(d) ₹140

View Answer
(d) ₹140


6. 58241 में कौन-सी संख्या जोड़ी जाए कि प्राप्त संख्या 9 से पूर्णतया विभाजित हो?

(a) 0

(b) 7

(c) 5

(d) 4

View Answer
(b) 7


7. 1500 बाढ़पीड़ितों हेतु 48 दिनों की भोजन सामग्री है। यदि 13 दिनों के बाद कुछ बाढ़पीड़ित और आ जाते हैं, तो भोजन सामग्री 25 दिन ही चल पाती है, तो नये आने वाले बाढ़पीड़ितों की संख्या हैं

(a) 750

(b) 800

(c) 900

(d) 600

View Answer
(d) 600


8. किसी विद्यालय के 20 सदस्यीय विज्ञान शिक्षक संकाय की औसत आयु 45 वर्ष है। एक नये शिक्षक के संकाय में शामिल हो जाने से यदि औसत आयु वर्ष घट जाती है, तो नये शिक्षक की आयु है वर्ष घट जाती है, 6/7 तो नये शिक्षक की आयु है

(a) 37 वर्ष

(b) 27 वर्ष

(c) 26 वर्ष

(d) 34 वर्ष

View Answer
(b) 27 वर्ष


9. जूही किसी कार्य को 6 दिनों में कर सकती है। जूही और कृष्ण उसी कार्य को 4 दिन में कर सकते हैं। कृष्ण को अकेले उस कार्य को करने में कितना समय लगेगा?

(a) 8 दिन

(b) 10 दिन

(c) 12 दिन

(d) 11 दिन

View Answer
(c) 12 दिन


10. A की कार्यक्षमता B की कार्यक्षमता की दोगुनी है। यदि B एक काम अकेले 12 दिनों में कर सकता है, तब दोनों मिलकर पूरा काम कितने दिनों में करेंगे?

(a) 18 दिन

(c) 6 दिन

(b) 8 दिन

(d) 4 दिन

View Answer
(d) 4 दिन


11. राकेश ने ₹900 प्रति कुन्तल की दर से गेहूँ की कुछ बोरियाँ खरीदी। उसमें से 20% गेहूँ सड़ गया। शेष गेहूँ को वह प्रति किग्रा किस दर से बेचे कि उसे 40% का लाभ हो?

(a) ₹ 14.60 प्रति किलो

(b) ₹ 16.50 प्रति किलो

(c) ₹ 16 प्रति किलो

(d) ₹ 15.75 प्रति किलो

View Answer
(d) ₹ 15.75 प्रति किलो


12. किसी संख्या को दोगुना करके उसमें 9 जोड़ा जाता है। इस प्रकार प्राप्त संख्या का तीन गुना 75 के बराबर है। वह कौन-सी संख्या है?

(a) 6

(b) 3.5

(c) 8

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) 8


निर्देश (प्र.सं. 53 और 54) आरेख का ध्यानपूर्वक अवलोकन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दिया गया दण्ड आरेख वर्ष 1993 में एक परिवार की आय का विभिन्न मदों पर व्यय एवं बचत को दर्शाता है।

13. कपड़ों पर व्यय की गई आय का प्रतिशत बचत पर आय के प्रतिशत से कितना अधिक है?

(a) 12.5%

(b) 2.5%

(c) 10%

(d) 22.5%

View Answer
(b) 2.5%


14. यदि वर्ष 1993 में परिवार की कुल आय ₹100000 थी, तो 1993 में परिवार की कुल बचत थी

(a) 1750

(b) 20000

(c) 12500

(d) ₹50000

View Answer
(c) 12500


15. दस वर्ष पहले नम्रता की आयु दिव्या की आयु की आधी थी। यदि आज दोनों की आयु का अनुपात 3:4 है, तो उनकी
वर्तमान आयु का योग क्या होगा?

(a) 18 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 35 वर्ष

View Answer
(d) 35 वर्ष


16. 1200 मी लम्बे किसी पुल के दोनों और दो व्यक्ति खड़े हैं। यदि वे एक-दूसरे की ओर क्रमशः 5 मी/मिनट और 10 मी/मिनट की चाल से चलें, तो वे कितने समय में एक साथ मिलेंगे?

(a) 60 मिनट

(b) 80 मिनट

(c) 85 मिनट

(d) 90 मिनट

View Answer
(b) 80 मिनट


17.   का सरलीकरण करने पर प्राप्त परिणाम है

(a) 6.91

(b) 7

(c) 6.81

(d) 7.1

View Answer
(a) 6.91


18. अनूप, हरेन्द्र और शिवेश ने एक चरागाह किराये पर लिया और उन्होंने उसका क्रमशः 5, 6 तथा 9 दिनों तक उपयोग किया। यदि चरागाह का कुल किराया ₹ 2400 हो, तो हरेन्द्र द्वारा दी गई राशि क्या होगी?

(a) 600

(b) 720

(c) 1080

(d) 1200

View Answer
(b) 720


SSC GD Constable Mock Test 2024

19. सुनील के पास 10 पैसे एवं 25 पैसे के कुल 40 सिक्के हैं। यदि उसके पास ₹ 7.75 हैं, तो बताइए कि उनमें 10 पैसे के कितने सिक्के हैं?

(a) 10

(b) 25

(c) 20

(d) 15

View Answer
(d) 15


20. यदि अपनी सामान्य चाल के 5/6 = चलने पर एक व्यक्ति 1.5 घण्टे विलम्ब से कार्यालय पहुँचता है, तो उसका सामान्य समय है

(a) 3.5 घण्टे

(b) 7.5 घण्टे

(c) 9 घण्टे

(d) 8 घण्टे

View Answer
(b) 7.5 घण्टे


इन्हे भी पढ़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *