SSC GD Previous Year Question Paper 2021 || SSC GD Previous Year Question Paper PDF Download

SSC GD Exam

 नमस्कार दोस्तों हमारे Educational Site GSAAJTAK में आपका स्वागत है हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको आप आपके सपने को सच करने में मदद करेगी तो यह सभी प्रश्न जो सामान्य ज्ञान से पूछे गए हैं यह 2021 के है। तो आप सभी प्रश्नों का ध्यानपूर्वक पढ़कर परीक्षा को पास कर सकते हैं। SSC GD Previous Year Question Paper 2021, SSC GD Science objective Question 2021, SSC GD previous year question paper 2021 pdf download, SSC GD previous year paper 2021 in hindi, 

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी 

SSC GD Previous Year Question Paper 2021

1. किसी सलाह पर गांधीजी ने जमीन और वहाँ के लोगों के बारे में जानने के लिए एक वर्ष ब्रिटिश भारत की यात्रा पर बिताया ?

(A) लाला लाजपत राय

(B) बिपिन चंद्र पाल

(C) बालगंगाधर तिलक

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Answer ⇒ D

2. निम्नलिखित में से वह कौन-सा गंभीर मानसिक रोग है, जो व्यक्ति के सोचने, अनुभूति करने और व्यवहार करने के ढंग को प्रभावित करता है ?

(A) फीताकृमि संक्रमण (Taeniasis)

(B) धमनीकाठिन्य (Atherosclerosis)

(C) खंडित मनस्कता (Schizophrenia)

(D) गोलकृमि संक्रमण (Ascariasis)

Answer ⇒ C

3. लखनऊ के बुनकरों की अद्वितीय पारंपरिक कढ़ाई की कला, निम्नलिखित में से क्या कहलाती है ?

(A) जरदोजी

(B) फुलकारी

(C) चिकनकारी

(D) कशीदाकारी

Answer ⇒ C

 


4. भारत के संविधान के निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से कौन-सा बलात श्रम के निषेध पर जोर देता है ?

(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(B) संवैधानिक उपचार का अधिकार

(C) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार

(D) स्वतंत्रता का अधिकार

Answer ⇒ A

5. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कौशल विकास पर पहली राष्ट्रीय नीति किस वर्ष तैयार की थी ?

(A) 2001 

(B) 2009

(C) 2005

(D) 2015

Answer ⇒ B 

6. गुरुमुखी लिपि का आविष्कार निम्नलिखित में से किस गुरु द्वारा किया गया था ?

(A) गुरु अर्जुन

(B) गुरु तेग बहादुर

(C) गुरु नानक

(D) गुरु अंगद

Answer ⇒ D 

7. निम्नलिखित में कौन-सा देश शंघाई सहयोग संगठन की 19वीं शासनाध्यक्ष परिषद् की बैठक की मेजबानी करेगा ?

(A) चीन

(B) उज्बेकिस्तान

(C) रूस

(D) भारत

Answer ⇒ D

8. केंद्रीय बजट 2020 में भारत सरकार ने बैंक सावधि जमा (Fixed deposits) और बचत पर कितना बीमा देने का प्रस्ताव किया था जो पहले केवल 1 लाख रु. का था?

(A) 4 लाख रु.

(B) 3 लाख रु.

(C) 2 लाख रु.

(D) 5 लाख रु.

Answer ⇒ (D)

9. निम्नलिखित में से कौन 12000 ओ.डी. आई. (ODI) रन बनाने वाला सबसे तेज क्रिकेट खिलाड़ी ?

(A) रिकी पोंटिंग

(B) विराट कोहली

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) कुमार संगकारा

Answer ⇒ B

10. निम्नलिखित में से किसे पश्चिम भारत के एक ग्रामीण स्कूल में अधिकतर निर्धन जनजातियों की लड़कियों की सहायता करने के लिए ग्लोबल टीचर अवार्ड ( वैश्विक शिक्षक पुरस्कार ) 2020 से सम्मानित किया गया ?

(A) आदित्य कुमार

(B) अरविंद गुप्ता

(C) रणजीत सिंह दिंसाले

(D) जपड़िया

Answer ⇒ C

11. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत निम्नलिखित में से कौन सा उपभोक्ता का अधिकार नहीं है

(A) चुनने का अधिकार

(B) सूचित करने का अधिकार

(C) निवारण मांगने का अधिकार

(D) काम करने का अधिकार

Answer ⇒ D

12. In a Neutralisation reaction, a new substance is formed, called :

(A) salt

(B) washing soda

(C) baking soda

(D) pepper

Answer ⇒ A

13. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी ?

(A) 1957 में

(C) 1934 में

(B) 1980 में

(D) 1967 में

Answer ⇒ B

SSC GD Science objective Question 2021


14. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी ‘विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020’ के अनुसार, निम्नलिखित में से किस देश ने दक्षिण-पूर्व एशिया में मलेरिया के मामलों में सबसे बड़ी कमी दर्ज की ?

(A) चीन

(B) बांग्लादेश

(C) पाकिस्तान

(D) भारत

Answer ⇒ D

15. निम्नलिखित में से किसने नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी 2020 में ‘युवा कैरियर पुरस्कार’ प्राप्त किया ?

(A) सुधा शर्मा

(B) ललित जैन

(C) सौरभ लोढ़ा

(D) उमाकांत जोशी

Answer ⇒ C

16. निम्नलिखित देशों में से कौन-से देश 1.8 किमी. लंबे फेनी पुल से जुड़े हैं ?

(A) भारत और भूटान

(B) भारत और श्रीलंका

(C) भारत और बांग्लादेश

(D) भारत और नेपाल

Answer ⇒ C

17. ……. के बाद, विराट कोहली इंग्लैंड में आयोजित एक श्रृंखला में दो टेस्ट मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेट कप्तान बन गए हैं।

(A) मंसूर अली खान पटौदी

(B) अजीत वाडेकर

(C) दिलीप वेंगसरकर

(D) कपिल देव

Answer ⇒ D

18. हिंद महासागर विश्व …… महासागर का है।

(A) सबसे बड़ा

(B) सबसे छोटा

(C) तीसरा सबसे बड़ा

(D) दूसरा सबसे बड़ा

Answer ⇒ C

19. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिकेट खिलाड़ी नवंबर 2020 में अपनी 462वीं अंतर्राष्ट्रीय पारी में 22,000 अंतर्राष्ट्रीय रनों तक पहुँचने वाला सबसे तेज बल्लेबाज बन गया ?

(A) ईशांत शर्मा

(B) हार्दिक पंडया 

(C) रोहित शर्मा

(D) विराट कोहली

Answer ⇒ D

20. छठी शताब्दी ईसा पूर्व से बाद तक पंच- चिह्नित सिक्के, चांदी और निम्नलिखित में से किस धातु से बने थे ?

(A) एल्युमिनियम

(B) स्वर्ण

(C) ताम्र 

(D) जस्ता

Answer ⇒ C

21. माही और सोम नदियों के संगम पर निम्नलिखित में से कौन-सा उत्सव मनाया जाता है ?

(A) सरहुल उत्सव

(B) ट्यूलिप उत्सव

(C) मरिअम्मन उत्सव

(D) बनेश्वर उत्सव

Answer ⇒ D

22. ओमान की खाड़ी और लाल सागर निम्न महासागर का हिस्सा है?

(A) हिंद महासागर

(B) आर्कटिक महासागर

(C) प्रशांत महासागर

(D) अटलांटिक महासागर

Answer ⇒ A

23. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व भारत में सबसे कम है ?

(A) नागालैंड 

(B) सिक्किम

(C) मिजोरम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer ⇒ D

24. निम्नलिखित में से कौन सा एक निष्क्रिय विटामिन डी है?

(A) एर्गोकैल्सिफेरॉल

(B) एस्कॉर्बिक एसिड

(C) टोकोफेरोल

(D) थायमिन

Answer ⇒ A

25. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पुर्तगालियों ने गोवा पर विजय प्राप्त की थी ?

(A) 1579 में

(B) 1526 में

(C) 1510 में

(D) 1590 में

Answer ⇒ C

SSC GD Previous Year Question Paper PDF Download


Read more :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *