SSC GD Set GK And GS Most Important Question 2023 || SSC GD VVI Science Question Model Set 2023 – SSC GD परीक्षा 2023 के लिए रामबाण प्रश्न जल्दी पढ़ें

SSC GD Exam

SSC GD Set GK And GS Most Important Question 2023 :- दोस्तों अगर आप SSC GD की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है अगर आप इस बार SSC GD 10 तारीख से 14 तारीख के बीच में अगर आपका  परीक्षा है तो यह सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि यह सभी प्रश्न परीक्षा पैटर्न को देखते हुए दिया गया है तो आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

WhatsApp And Telegram Join Link
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Subscribe My YouTube Channel
YouTube Channel Subscribe Now

SSC GD Science Question PDF Download, SSC GD Previous Year Science Question 2021, SSC GD Physics Question Paper PDF Download 2023, SSC GD Physics Question Paper 2023, SSC GD Online New Pattern Mock Test 2023, SSC GD VVI Science Question Model Set 2023

WhatsApp JoinClick Here
Telegram JoinClick Here

SSC GD Set GK And GS Most Important Question 2023

1. निम्नलिखित देशों में से कौन आसियान (ASEAN) का सदस्य नहीं है ?

(A) ब्रुनेई दारुस्सलाम

(B) कम्बोडिया

(C) वियतनाम

(D) भारत

View Answer
(D) भारत


2. भारत में नियोजन अपने उद्देश्यों और सामाजिक परिसरों को निम्नलिखित में से किससे प्राप्त करता है ?

(A) सार्वजनिक नीति

(B) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत

(C) मौलिक अधिकार

(D) मौलिक कर्तव्य

View Answer
(B) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत


3. ब्लैक, ब्लू और ग्रीन हिल नामक पहाड़ियाँ देश में अवस्थित हैं ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) जर्मनी

(C) यूएसए

(D) रूस

View Answer
(C) यूएसए


4. पन्ना लाल घोष का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?

(A) मृदंगम

(B) बांसुरी

(C) शहनाई

(D) सरोद

View Answer
(B) बांसुरी


5. ‘इंडियन अनरेस्ट’ के लेखक कौन थे ?

(A) दादाभाई नौराजी

(B) एनी बेसेन्ट

(C) लाला लाजपत राय

(D) वेलेंटाइन शिरोल

View Answer
(D) वेलेंटाइन शिरोल


6. 1917-18 में अहमदाबाद में गाँधीजी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था ?

(A) कृषक वर्ग

(B) औद्योगिक कर्मी,

(C) जनता

(D) मजदूर

View Answer
(B) औद्योगिक कर्मी,


7. मलाला युसुफजई की जीवनी पर बनी फिल्म नाम क्या है ?

(A) फ्रिडा

(B) गुल मकई

(C) द सोशल नेटवर्क

(D) द एविएटर

View Answer
(B) गुल मकई


8. परमाणु संख्या हमेशा ……… के बराबर होती है।

(A) प्रोटॉनों की संख्या

(B) न्यूट्रॉनों की संख्या

(C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(D) प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉ नों के योग

View Answer
(A) प्रोटॉनों की संख्या


9. किस भारतीय राज्य में हॉर्नबिल त्योहार मनाया जाता है ?

(A) मणिपुर

(B) सिक्किम

(C) त्रिपुरा

(D) नागालैंड

View Answer
(D) नागालैंड


SSC GD Online New Pattern Mock Test 2023

10. भारतीय संविधान का कौन-सा स्तम्भ उसका अंतिम व्याख्याता है ?

(A) कार्यपालिका

(B) विधायकीय

(C) न्यायपालिका

(D) कोई विकल्प सही नहीं है

View Answer
(C) न्यायपालिका


11. कौन-से संवैधानिक संशोधन अधिनियम पंचायतों को संवैधानिक मान्यता दी ?

(A) 72वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम

(B) 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम

(C) 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम

(D) 75वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम

View Answer
(B) 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम


12. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव के उत्सर्जन तंत्र में सम्मिलित नहीं किया जाता है ?

(A) वृक्क का एक जोड़ा

(B) मूत्रवाहिनी का एक जोड़ा

(C) उदर

(D) मूत्राशय

View Answer
(C) उदर


13. भारत सरकार द्वारा निम्न में से किस भाषा को ‘शास्त्रीय’ घोषित किया गया है ?

(A) मराठी

(B) ओड़िया

(C) पालि

(D) हिंदी

View Answer
(B) ओड़िया


14. 1920 की खिलाफत कमेटी की सभा, जिसने गाँधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था, वह किस शहर में हुआ था ?

(A) लखनऊ

(B) लाहौर

(C) इलाहाबाद

(D) करांची

View Answer
(C) इलाहाबाद


15. अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था ?

(A) सरकार को लगान देना बन्द करना

(B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना

(C) सत्याग्रह की समाप्ति

(D) खरीफ और रबी के समय सरकार को लगान बराबर देना

View Answer
(B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना


16. ‘नाई धोबी बन्द’ सामाजिक बायकाट का एक स्वरूप था जो 1919 में-

(A) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था

(B) साधुओं द्वारा चलाया गया आंदोलन जिससे निम्न जाति के लोगों का उद्धार हो सके

(C) जमींदारों द्वारा गाँव की निम्न जाति द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध उठाया गया कदम

(D) निम्न जाति द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध उठाया गया आंदोलन

View Answer
(A) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था


17. निम्न में से कौन-सी प्रतियोगिता भारतीय फुटबॉल से संबंधित नहीं है ?

(A) फेडरेशन कप

(B) डूरण्ड कप

(C) रणजी ट्रॉफी

(D) संतोष ट्रॉफी

View Answer
(C) रणजी ट्रॉफी


18. किसी जहाज का सोनार 1000 मीटर/सेकण्ड के वेग से ध्वनि तरंगें भेजता है। ये तरंगें समुद्र तल पर 2 सेकण्ड बाद लौट कर आती हैं। समुद्र तल की गहराई (मीटर में) ज्ञात करें।

(A) 2000

(B) 500

(C) 1000

(D) 100

View Answer
(C) 1000


19. यदि पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण g है, तो ऐसा ग्रह जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान के बराबर तथा त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से आधी होगा।’ हो, पर गुरुत्वीय त्वरण …… होगा।

(A) 2g

(B) g/4

(C) g/2

(D) 4g

View Answer
(D) 4g


SSC GD VVI Science Question Model Set 2023

20. बादलों तथा पृथ्वी अथवा विभिन्न बादलों के बीच विद्युत विसर्जन के कारण ……… उत्पन्न होती है।

(A) तड़ित झंझावत

(B) चक्रवात

(C) तड़ित

(D) वायु

View Answer
(C) तड़ित


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *