SSC MTS Math Question Paper :- दोस्तों अगर आप SSC MTS परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं या परीक्षा देने वाले हैं तो आपके लिए यहां अंग्रेजी के 20 प्रश्न दिए गए हैं जो कि एग्जाम से संबंधित है। और यह सभी प्रश्न परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
SSC MTS Math Online Test Series, SSC MTS Math Mock Test In English, SSC MTS Havaldar Math Question Paper, SSC MTS Most Important Question Paper PDF
⇒ WhatsApp Group या Telegram Group से जुड़ने के लिए Link पर Click करे।
WhatsApp Join | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
SSC MTS Math Question Paper
1. उन दो क्रमागत सम संख्याओं का योग क्या है जिनके वर्गों का अन्तर 84 है?
(A) 38
(B) 34
(C) 42
(D) 46
2. वह लघुत्तम संख्या क्या है जो 5, 6, 7 तथा 8 से भाग करने पर शेषफल 3 छोड़ती है, किन्तु 9 से भाग करने पर कोई शेषफल नहीं छोड़ती ?
(A) 1677
(B) 1683
(C) 2523
(D) 3363
3. 85 मीटर लम्बी एक छड़ को दो भागों में बाँटा गया है यदि एक 2 भाग दूसरे का हैं, तो लम्बे भाग की लम्बाई (मी. में) है- 3
(A) 34
(B) 85
(C) 56 2⁄3
(D) 51
4. -(-6) [3-(8-(-3))] + [4(12+ (-3) × 6}] = ?
(A) -4
(B) 1
(C) 2
(D) -2
5. चीनी के भाव में 33 1⁄3 वृद्धि हो जाने के कारण गृहिणी को अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी कर देनी चाहिए, जिससे की उसका खर्च अपरिवर्तित रहे।
(A) 30%
(B) 40%
(C) 25%
(D) 60%
6. अनुपात 3 : 4, 5 : 8, 9 : 16 तथा 7 : 8 में सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी अनुपात का मिश्रित अनुपात बताएँ ।
(A) 15:32
(B) 32:15
(C) 63:128
(D) 128:63
7. किसी काम के दो-तिहाई भाग को C अकेले 12 दिन में सकता है, तो बतायें कि C पूरे काम को कितने दिनों में पूरा कर लेगा?
(A) 24 दिन
(B) 15 दिन
(C) 8 दिन पूरा कर
(D) 18 दिन
8. 16 मजदूर प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करके एक इमारत को 32 दिन में गिरा सकते हैं। 24 मजदूर प्रतिदिन 12 घंटे कार्य करके कितने दिन में समान इमारत को गिरा सकते हैं?
(A) 56/3 दिन
(B) 128/3 दिन
(C) 56/9 दिन
(D) 128/9 दिन
9. यदि पाँच लगातार विषम संख्याओं का औसत 17 है, तो उनमें से सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है?
(A) 21
(B) 25
(C) 19
(D) 23.5
SSC MTS Math Mock Test In English
10. ₹12500 की एक राशि साधारण ब्याज दर से T वर्षों में ₹ 5625 का ब्याज देती है। यदि वार्षिक ब्याज दर 7.5% है, तो T का मान क्या होगा?
(A) 5 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 8 वर्ष
11. ₹10500 की धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में ₹17745 हो जाती है। यदि ब्याज वार्षिक संयोजित होता है तो ब्याज की दर क्या होगी?
(A) 40%
(B) 30%
(C) 25%
(D) 20%
12. 100 वस्तुओं में से 25 वस्तुएँ 25% लाभ पर बेचता है और शेष वस्तुएँ 25% हानि पर बेचता है। कुल हानि प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 15
(B) 12.5
(C) 20
(D) 10
13. एक दुकानदार एक कूलर 15% छूट पर बेचता है। यदि वह 19% का छूट देता है, तो वह ₹332 कम कमाता है। कूलर का अंकित मूल्य क्या है?
(A) ₹8100
(B) ₹8300
(C) ₹8700
(D) ₹8200
14. एक आयताकार मेज का परिमाप 60 सेमी० है। यदि उसका क्षेत्रफल 209 वर्ग सेमी० हो, तो मेज की लंबाई ज्ञात करें।
(A) 17 सेमी०
(B) 19 सेमी०
(C) 13 सेमी०
(D) 21 सेमी ०
15. यदि एक घनाभ के लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई में क्रमशः 10%, 20% और 15% बढ़ाई जाती है, तो इसके आयतन में प्रतिशत परिवर्तन क्या होगा?
(A) 47.4%
(B) 45%
(C) 51.8%
(D) 54.2%
16. एक रेलगाड़ी एक स्थायी गति से चल रही है। रेलगाड़ी 340 मीटर लम्बाई वाले एक पुल को 35 सेकण्ड में तथा 460 मीटर लम्बाई वाले एक पुल को 38 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की गति क्या है?
(A) 40 कि.मी./घंटा
(B) 80 कि.मी./घंटा
(C) 72 कि.मी./घंटा
(D) 144 कि.मी./घंटा
17. LM एक सरल रेखा है और LM पर O एक बिन्दु है। रेखा ON खींची गई है जो OL अथवा OM के सम्पाती नहीं है। यदि ∠MON, ∠LON का एक-तिहाई है, तो ∠MON किसके बराबर है?
(A) 45°
(B) 60°
(C) 75°
(D) 80°
18. नीचे दी गई दंड आलेख एक देश का 2009 से 2013 के वर्षो में कहवा उत्पादन (1000 टन में) को दर्शाता है।
वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2011 में कहवा के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(A) 20%
(B) 27.5%
(C) 25%
(D) 32.5%
19. नीचे दी गई वृत्त रेखा, दिये गये वर्षों में एक शहर में भिन्न प्रकार के कारों के बिक्री को दर्शाता है। शहर में कारों की कुल बिक्री 600000 है।
T5, T6, और T3 प्रकार के कारों की कुल बिक्री क्या है?
(A) 232000
(B) 228000
(C) 245000
(D) 252000
SSC MTS Previous Year Question Paper Download
20.
(A) 5+2√2
(B) 5-2√5
(C) 5(3+2√2)
(D) 10(3+2√3)
इन्हे भी पढ़े।