आज के समय में हर कोई यह चाहता है। कि मेरे पास एक MBA अच्छी डिग्री हो जिससे मुझे कहीं भी नौकरी ढूंढने में आसानी हो सके। इसलिए अगर आप MBA करना चाहते हैं। तो आपके मन में यह होगा कि हमें एमबीए करने के लिए हमारे क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए, एवं हमारे क्या उम्र सीमा होनी चाहिए।
MBA करने में कितनी फीस लगती हैं। MBA कोर्स कितने साल का होता है। MBA कोर्स करने के बाद हमें नौकरी कहां मिलेगी। यह तमाम जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में देंगे तो चलिए पूरी जानकारी पढ़ते है।कैरियर की दृष्टि से MBA अच्छा कौन सा माना जाता है। वही आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं। तो आपको MBA करना चाहिए।
यह एक पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट कोर्स है। Multi National Company में MBA कोर्स करने वाले Professionals की डिमांड काफी ज्यादा है। और इसमें जॉब के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है। MBA कोर्स एक बेहतरीन बिजनेसमैन बनने की एक स्किल डेवलप करता है। और इसका इसके साथ साथ बेहतर बिज़नेसमैन बनने की कई सारी गुण सिखने को मिलती है।
MBA कोर्स क्या है।
दोस्तों यह एक 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। जो कि इसे 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। और हर साल आपको 2 सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है। और स्टूडेंट को सभी सेमेस्टर को क्लियर करने होते है। इसमें आपको बिजनेस से जुड़े सभी विशेष जानकारियां आपको इसमें पढाई एवं सिखाई जाएगी। जैसे –Business Skill, Marketing, Business Management, Etc.
दोस्तों मैनेजमेंट क्षेत्र में MBA कोर्स दूसरा पड़ाव है। पहला कोर्स BBA उसके बाद दूसरा कोर्स MBA होता है। तथा MBA का फुलफॉर्म (Master of Business Administration) होता है। इस कोर्स में आपको बिज़नेस से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। MBA कोर्स के पहले साल में मैनेजमेंट की कुल सब्जेक्ट पढ़ाई जाते हैं। इसके बाद दूसरे साल में किसी एक विषय में Specialization कराया जाता है। MBA में करियर बनाने के लिए आप जिस भी ब्रांच में जाना चाहते है। तो आपको उस ब्रांच से MBA कोर्स करना होगा।
MBA में एडमिशन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।
एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है। क्योंकि ग्रेजुएशन के बाद है आप MBA कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। MBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको ग्रेजुएशन में आपको न्यूनतम अंक 50% होना चाहिए। किसी भी प्राइवेट कॉलेज में इससे कम अंक या ज्यादा अंक पर भी एडमिशन मिलता है यह कॉलेज पे डिपेंड करता है।
अतः आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास Arts, Science, Commerce इससे कोई मतलब नहीं आप सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए MBA में एडमिशन लेने के लिए। अगर आपने BBA कोर्स कर रखा है तो आपको MBA कोर्स करने में बहुत ही आसानी होगी। क्योंकि आपने पहले ही कुछ कुछ मैनेजमेंट के बारे में पढ़ रखा है। इसलिए आपको MBA करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। MBA कितने प्रकार के होते हैं।
MBA में एडमिशन कैसे लें।
अगर आप एमबीए में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो आपको एमबीए में एडमिशन लेने के लिए एमबीए का प्रवेश परीक्षा देना होगा। और इस प्रवेश परीक्षा को पास करना जरुरी है। तभी आपको किसी भी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के अंक के आधार पे एडमिशन हो जायेगा।
आप एमबीए प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं। और सरकारी कॉलेज से भी कर सकते हैं। प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन आपको कम नंबर रहने पर भी मिल जाएगा लेकिन वही अगर सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो आपको प्रवेश परीक्षा में पास रखना बहुत जरूरी है। तभी आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल पाएगा।
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम कितने प्रकार के होते हैं।
एमबीए के कुछ Top Entrance Exam के बारे में बता रहा हु। जिसके माधयम इसमें से किसी एक Entrance Exam को देकर MBA में Admission ले सकते है।
1. Common Admission Test (CAT)
2. Xavier Aptitude Test (XAT)
3. Management Aptitude Test (MAT)
4. MICA Admission Test (MICAT)
5. Graduate Management Aptitude Test (GMAT)
6. Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)
7. Common Management Admission Test (CMAT)
8. Institute of Rural Management Anand (IRMA)
9. Mumbai Business School Entrance Exam (MBS)
10. AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS (ATMA)
11. NMIMS Management Aptitude Test (NMAT)
12. Symbiosis National Aptitude Test (SNAP)
13. Graduate Record Examinations (GRE)
14. ICFAI Business Studies Aptitude Test (IBSAT)
15. Tata Institute of Social Sciences (TISSNET)
MBA करने में कितना खर्च आता है।
दोस्तों फीस स्ट्रक्चर की बात की जाए तो सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी का फीस अलग–अलग होता है। और सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी का फीस बताना मुमकिन नहीं है। क्योंकि इंडिया में एमबीए की फीस कॉलेज के स्तर और इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेसमेंट के अनुसार बदलते रहती है।
वैसे सामान्य तौर पर कुछ कॉलेज की फीस बता देता हूँ। इंडिया में किसी अच्छे इंस्टिट्यूट या कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एमबीए करने में आपको 10 से 30 लाख तक लग सकते हैं। वैसे सरकारी कॉलेज यूनिवर्सिटी का फीस प्राइवेट कॉलेज उसे कम ही होती है।
भारत में MBA के लिए टॉप कॉलेज नाम।
1. Indian Institute of Management, Bangalore.
2. Indian Institute of Management, Lucknow.
3. Indian Institute of Management, Ahmedabad.
4. Indian Institute of Management, Calcutta.
5. Indian Institute of Management, Udaipur.
6. IIM Raipur – Indian Institute of Management, Chhattisgarh.
7. Department of Management Studies, IIT Delhi.
8. IIM Indore – Indian Institute of Management.
MBA कोर्स का सिलेबस क्या है।
दोस्तों एमबीए का कोर्स 2 सालों का होता है और इस एमबीए कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है जो कि हर सेमेस्टर का सिलेबस अलग-अलग है। जो की इस प्रकार है।
– 1st Semester Syllabus.
– Organization Behavior.
– Marketing Management.
– Quantitative Methods.
– Human Resource Management.
– Managerial Economics.
– Business Communication.
– Financial Accounting.
– Information Technology Management.
– 2st Semester Syllabus.
– Organization Effective and Change.
– Management accounting.
– Operation management.
– Management Science.
– Economic environment of business.
– Marketing research.
– Financial management.
– Management of information sys.
– 3rd Semester Syllabus.
– Business Ethics and Corporate Social Responsibility.
– Strategic Analysis.
– Legal environment of business.
– Elective course.
– 4th Semester Syllabus.
– Project study.
– International Business Environment.
– Strategic management.
– Elective course.
MBA Specialization Course।
एमबीए के 2 वर्ष के कोर्स में स्टूडेंट को मैनेजमेंट सभी विषयों के विस्तार से पढ़ाई कराई जाती है। जिसमें उसको एमबीए कोर्स को पूरा करना है। अपने द्वारा चुने हुए विषय में और मास्टर डिग्री प्राप्त करता है। इसमें आपको Top Specialization के लिस्ट बता रहा हूं जिसे आप पढ़कर अपने एमबीए कोर्स में आप अपना करियर बना सकते हैं।
MBA specialization courses list.
– MBA in Finance.
– MBA in Marketing.
– MBA in Human Resource Management.
– MBA in International Business.
– MBA in Banking & Financial Services.
– MBA in Business Analytics.
– MBA in Rural Management.
– MBA in Healthcare Management.
– MBA in Agri Business Management.
– MBA in Entrepreneurship & Family Business Management
एमबीए करने से कौन कौन सी नौकरी मिलती है।
एमबीए करने के बाद अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत सारे जॉब विकल्प उपलब्ध है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप प्राइवेट कंपनी या सरकारी कंपनी में आप आसानी से जॉब कर सकते हैं। मैं आपको कुछ जॉब प्रोफाइल बता रहा हूं। जिसमे IT manager, Management Analyst, H R Manager, Financial Manage, Financial Advisor आदि बन सकते है।
अगर आप यह जानना चाह रहे हैं कि नौकरी कहां मिलेगी तो वह है Manufacturing, Consumer pack, Goods Energy, Health Care, Media, Real Estate आदि। आप याद रखिए कि आप जिस Specialization से MBA करते हैं। आपको उसी फील्ड में नौकरी मिलेगी।
एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है।
एमबीए करने के बाद आप को कितनी सैलरी मिलेगी। ये कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। जैसे कोई स्टूडेंट ने किस Specialization को चुना है। स्टूडेंट का इस फील्ड में एक्सपीरियंस कितना है एक्सप्रेस कितना है स्टूडेंट ने किस कॉलेज से पढ़ाई की है और उस कॉलेज का प्लेसमेंट कैसा है और स्टूडेंट किस कंपनी में काम कर रहा है तथा उसका पोस्ट क्या है।
यह सभी चीजों पर निर्भर करता है की वेतन कितना मिलेगा। वैसे आपको Specialization के आधार एमबीए स्टूडेंट की सैलरी बता देता हु। क्योंकि Specialization पर ही निर्भर करता है। कि आप भविष्य में किस प्रकार की जॉब करेंगे और आपको सैलरी कितनी मिलेगी। जैसे – MBA Finance में 2 लाख से 12 लाख वार्षिक सैलरी होती है।
वही एमबीए Marketing Management में 12 लाख से 18 लाख वार्षिक सैलरी होती है। एमबीए Human Resource Management में 4 लाख से 18 लाख वार्षिक सैलरी होती है। MBA Information Technology में 2 लाख से लेकर 5 लाख तक वार्षिक सैलरी होती है। MBA Logistic Management में 5 लाख से 9 लाख तकवार्षिक सैलरी हो सकती है।
MBA करने के फायदे।
एमबीए करने से कई फायदे हैं। इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। जो आपके कैरियर के लिए जरूरी है। एमबीए करने से आपकी Communication Skill और Leadership Skills दोनों में विकास होती है। जो आपके Professional Success लिए जरूरी है। एमबीए कोर्स करने के बाद आप एक अच्छे जॉब ही नहीं पाते बल्कि बढ़िया सैलरी भी आप पाते हैं।
एमबीए कोर्स करने से आपके अंदर ऐसी Skill Develop होती है। जिससे आप खुद का Startup Brand तैयार कर सकते हैं। जिससे आपकी अलग पहचान बने। एमबीए कोर्स करने से आपके अंदर Management Skill Develop होती है। जिसकी बहुत जरूरत है। आज के Marketing Business और Industries आदि में। एमबीए करने के बाद नौकरी या जॉब का अवसर बहुत है। आप Human Resource, Information Technology, Finance आदि जैसे Wish Field में अपना Career बना सकते है।
इसे जरूर पढ़े।